जिस तरह हर बल्लेबाज के करियर में एक ऐसा गेंदबाज होता है जिसे खेलने में उसे काफी मुश्किल होती है। वहीं गेंदबाजों के करियर में भी एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिनके खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होती है।
यह लगभग हर उस गेंदबाज के साथ हुआ होगा जिसने क्रिकेट खेला हो। वहीं अपने समय के महान गेंदबाजों ने बताया है कि किस गेंदबाज के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको यहां 10 ऐसे बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपने करियर के दौरान किसी एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया हो।
10. मिचेल जॉनसन- एबी डिविलियर्स
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने 2015 में संन्यास ले लिया था। संन्यास लेने के बाद जॉनसन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके करियर में उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के सामने हुई।
महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का कहना है कि डिविलियर्स इस पीढ़ी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहेंगे। जॉनसन को उन्हें आउट करना मुश्किल लगता था।
जॉनसन ने डिविलियर्स को लेकर कहा कि वह हमारी पीढ़ी के एक शानदार खिलाड़ी है। उन्हें आउट करना हमेशा बहुत मुश्किल और एक बड़ी चुनौती होती थी।
9. जेसन गिलेस्पी – ब्रायन लारा
आधुनिक युग के ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जेसन गिलेस्पी को ब्रायन लारा को गेंदबाजी कराने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती थी।
ऐसा इसलिए है क्योंकि लारा अपने समय में मैदान के किसी भी हिस्से में गेंद को बॉउंड्री के पार भेज दिया करते थे। कुछ अन्य महान खिलाड़ियों के खिलाफ गिलेस्पी ने माना कि वह अच्छी गेंदें फेंक सकते हैं और उन पर दबाव बना सकते हैं। लेकिन लारा के साथ ऐसा करना उनके लिए नामुमकिन था।
लारा को लेकर गिलेस्पी ने कहा था कि मेरे द्वारा लारा को सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और माइकल वॉन सहित अपने युग के कई शानदार खिलाड़ियों से आगे रखने का कारण सरल है।
मैंने हमेशा ब्रायन के साथ महसूस किया कि मैं उनके खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंक सकता हूँ लेकिन अगर वह मूड में होते थे तो वह उस गेंद को जहां चाहे वहां हिट कर सकते थे।
8. शोएब अख्तर – राहुल द्रविड़
पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब अख्तर ने अपनी तेज गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों परेशान किया था। हालाँकि अख्तर ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था।
जब भी द्रविड़ क्रीज पर होते थे तो अख्तर जानते थे कि उन्हें आउट करना मुश्किल होगा और पाकिस्तान को कुछ और सेशन के लिए फील्डिंग करनी होगी। अख्तर ने माना कि द्रविड़ में मानसिक और शारीरिक रूप से विपक्ष टीम को थका देने की क्षमता थी।
राहुल द्रविड़ को लेकर शोएब अख्तर ने कहा था कि, मेरे क्रिकेट करियर में राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था। वह मुझे बोर करते थे।
वह पहले बल्लेबाज थे जिनके क्रीज पर आने के बाद मुझे डर लगता था। उनके क्रीज पर आने के बाद मुझे पता था कि अब कम से कम दो सेशन के लिए और फील्डिंग करनी होगी।
7. ब्रेट ली- सचिन तेंदुलकर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अक्सर कहा है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा उनके सबसे कठिन विरोधी थे।
हालाँकि, उन्होंने यह भी माना है कि लारा को गेंदबाजी करने की तुलना में सचिन को गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल होता था। ली ने तेंदुलकर को काफी बार अपना शिकार बनाया है।
इसके बावजूद ली को लगता है कि मास्टर ब्लास्टर को आउट करने के लिए गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी। उन्हें यह भी लगता है कि वह काफी भाग्यशाली थे कि उन्होंने अपने करियर में कई बार भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।
सचिन तेंदुलकर को लेकर ब्रेट ली ने कहा, मैं भाग्यशाली रहा हूं कि उन्हें मैंने किसी और गेंदबाज की तुलना में ज्यादा बार आउट किया है।
लेकिन मैंने भी उन्हें हमारे खिलाफ कई शतक बनाते हुए देखा है। लारा बेहतरीन बल्लेबाज है, लेकिन सचिन को आउट करने में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
6. वकार यूनुस- ब्रायन लारा
रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के उस्ताद और पाकिस्तान के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक वकार यूनुस ने बल्लेबाजों में अपना खौफ पैदा किया है।
वहीं जब उनसे उस बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, जिसका सामना करना उन्हें सबसे कठिन लगा, तो यूनिस ने ब्रायन लारा का नाम लिया।
वकार ने इसका कारण बताते हुए कहा- लारा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में शायद किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में उनके खिलाफ काफी रन बनाए है।
वकार यूनिस ने लारा के लिए कहा कि, मैं वास्तव में एक बल्लेबाज को पॉइंट नहीं कर सकता, लेकिन शायद लारा बाकी के बल्लेबाजों से आगे थे क्योंकि उन्होंने किसी और की तुलना में मेरे खिलाफ बहुत ज्यादा रन बनाए हैं।
5. कर्टली एम्ब्रोस- सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाजों में शुमार कर्टली एम्ब्रोस सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक मानते हैं।
एम्ब्रोस को लगता है कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा एक बड़ी चुनौती थी। उन्हें भारतीय दिग्गज के साथ खेलना पसंद था।
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज ने तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा है कि लिटिल मास्टर आज जहां है वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।
सचिन तेंदुलकर को लेकर कर्टली एम्ब्रोस का कहना था कि, सचिन को गेंदबाजी करना हमेशा एक बड़ी चुनौती थी। मैंने एक महान खिलाड़ी को गेंदबाजी करने की चुनौती का लुत्फ उठाया।
अगर आप उन्हें सस्ते में आउट कर देते, तो आपने बहुत अच्छा काम किया।अगर उन्होंने शतक बनाया होता, तो आप कह सकते थे कि वह बहुत अच्छा खेले। मेरे करियर में उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था।
उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। सचिन ने बहुत कुछ हासिल किया है, फिर भी वह बहुत विनम्र है।
4. कर्टनी वॉल्श- जावेद मियांदाद
कर्टनी वॉल्श की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में की जाती है। उन्हें भी उनके करियर में सबसे ज्यादा मुश्किल पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को गेंदबाजी करने में होती थी।
वॉल्श ने यह बात संन्यास लेने के बाद एक इंटरव्यू में बताई थी। जब इसका कारण पूछा गया, तो वेस्ट इंडीज के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मियांदाद क्रीज पर हमेशा हिलते डुलते रहते थे।
उन्होंने यह भी बताया कि एक तेज गेंदबाज का सामना करते हुए खतरनाक पाकिस्तानी बल्लेबाज कैसे कोई सा भी शॉट खेल सकता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
जावेद मियांदाद को लेकर कर्टनी वॉल्श ने कहा, उन्हें गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल था। वह हमेशा क्रीज पर हिलते रहते है, वह कोई भी शॉट खेल सकते थे।
3. मुथैया मुरलीधरन- ब्रायन लारा
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट दर्ज है। वहीं श्रीलंका के इस महान गेंदबाज को ब्रायन लारा के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होती थी।
मुरलीधरन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भी उनकी गेंदबाजी को काफी अच्छा खेला करते थे लेकिन लारा ने उन्हें बेहतर खेला। इसके अलावा उनका मानना है कि लारा इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि वो बहुत अच्छी गेंदों को भी बहुत आसानी से खेला करते थे।
मुथैया मुरलीधरन ने ब्रायन लारा को लेकर कहा, मुझे लगता है, दुनिया के सभी बल्लेबाजों में, वह सचिन तेंदुलकर सहित किसी और की तुलना में मेरी गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते थे। वह बहुत अच्छी गेंदों को भी बहुत अच्छे से खेलने में सक्षम है।
2. शेन वार्न- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
जिन दो बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसमें कोई शक नहीं है कि वे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा है।
वहीं शेन वार्न उन गेंदबाजों में टॉप पर रहेंगे जो इस बात को मानेंगे। इस महान स्पिनर पर ये दोनों बल्लेबाज हमेशा हावी रहे। वार्न ने कई बार कहा है कि उन्होंने लारा और तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होती थी।
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को लेकर शेन वार्न ने कहा, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मेरे युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि उन दोनों के खिलाफ गेंदबाजी करना इंटरनेशनल लेवल पर हमेशा मुश्किल होता था।
1. ग्लेन मैक्ग्रा- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को उनके करियर में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा दिक्कतें होती थी और उन्होंने ये बात कई इंटरव्यूज में कहीं है।
इस महान गेंदबाज ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में भी कामयाब हासिल की है। वहीं मैक्ग्रा ने इस बात को भी माना कि उन दोनों ने उनके और उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बनाए।
मैक्ग्रा का कहना है कि भले ही इन दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होती थी लेकिन उन्होंने सचिन और लारा को गेंदबाजी करने का भी सबसे ज्यादा मजा लिया है।
ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर पर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि, मैं सचिन और ब्रायन को उन दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में चुनूंगा जिन्हें मैंने गेंदबाजी की है। मैंने ब्रायन और सचिन को कई बार आउट किया है लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने मेरे खिलाफ रन भी काफी बनाये है।