रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य है। वैसे तो वह मुख्य रूप से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं मगर अश्विन अच्छी बल्लेबाजी करने की भी छमता रखते है। उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई है।
इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में खेला गया मैच कोई कैसे भूल सकता है। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को हार से बचा लिया। यह पहला मौका नहीं था जब अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया हो।
आज हम टेस्ट क्रिकेट में अश्विन द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ के बारे में जिक्र करेंगे।
5. 103 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2011
रविचंद्रन अश्विन के सर्वश्रेष्ठ पारियों की सूची में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पारी 5वें नंबर पर है। मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 590 रन बनाए।
भारत की तरफ से पहली पारी में अश्विन ने 103 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 482 रनों पर पहुंचाया। इस पारी के दौरान अश्विन ने 15 चौके और दो छक्के भी लगाए। अश्विन ने इस मैच के दौरान 9 विकेट भी झटके। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
4. 106 रन बनाम इंग्लैंड, 2021
भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मैच अश्विन के घरेलू मैदान यानी कि चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए। खेल के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी में 100 रनों के भीतर 5 विकेट गंवा चुकी थी।
फिर अश्विन ने विराट के साथ साझेदारी कर टीम को आगे बढ़ाया। अश्विन इस मैच में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। भारत ने मैच को 317 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया और अश्विन को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
3. 113 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2016
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया। वहीं अश्विन ने भी 12 चौकों की मदद से 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत ने 566 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने के बाद मैच हार गई। अश्विन ने इस मैच के दौरान दूसरी पारी में 7 विकेट भी चटकाए। उन्हें बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के किए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2. 118 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2016
साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच की तरह तीसरे मैच में भी अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 87 के स्कोर पर भारत ने 4 विकेट गवा दिए थे।
रिद्धिमान साहा और अश्विन की बीच शानदार साझेदारी हुई, जिसमें अश्विन ने 6 चौकों और 1 छक्का की मदद से 118 रन बनाए। भारत ने इस मैच को 237 रनों से जीत लिया और अंत में रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
1. 124 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2013
रविचंद्रन अश्विन की ज्यादातर शतकीय पारियों की तरह सर्वश्रेष्ठ पारी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आई। कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों पर सिमट गई।
फिर भारत की तरफ रोहित और अश्विन ने शतकीय पारियां खेली। अश्विन ने 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जड़े। भारतीय टीम ने इस मैच को पारी और 51 रनों से जीत लिया।