युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे है। उन्होंने हाल के सालों में शानदार लोकप्रियता कमाई है। साल 2018 में उन्हें आईसीसी की तरफ से इमर्जिंग प्लयेर ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड भी मिला था।
क्रिकेट का प्रारूप कोई सा भी हो पंत के खेलने का अंदाज एक जैसा ही रहता है। वह चौकों-छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ गेंदबाजों पर दबाव बनाना भी जानते हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने से पहले ही आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के माध्यम से सबके दिलों पर छाप छोड़ दिया था। पंत को साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला।
आईपीएल 2018 में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया।
यह 23 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा समय में तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम का अहम सदस्य है। बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करे तो इनकी महत्वता और बढ़ जाती है। ऋषभ पंत अब तक 36 टेस्ट मैचों में 43.27 की औसत से 1428 रन बना चुके है, जिसमें 3 शतक और 6 अर्द्धशतक भी शामिल है।
उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक पहुंचाया था। यह क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण का ही नतीजा है कि आज वह इतनी कम उम्र में कई सफलताएं प्राप्त कर चुके है।
पंत ने इस खेल से दौलत और शोहरत दोनों कमाए है, जिसके वह हकदार भी है। आज इस आर्टिकल में हम ऋषभ पंत के आय और संपति के बारे में बताएंगे।
ऋषभ पंत की नेट वर्थ और कुल कमाई
ऋषभ पंत लगभग 47 करोड़ रुपए (6.5 मिलियन डॉलर) की संपत्ति के मालिक है। उनकी आय और कुल संपत्ति का मुख्य स्रोत क्रिकेट से आता है। ऋषभ पंत के पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। जिससे वह लाखो रुपए कमाते है। वह जेएसई, एसजी, एडिडास, बूस्ट जैसे ब्रांड से जुड़े है।
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को ग्रेड ए खिलाड़ियों की सूची में रखा है, जिससे उन्हें बीसीसीआई द्वारा सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते है। इसके अलावा बीसीसीआई अपने सभी खिलाडियों को फीस के तौर पर प्रति टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, प्रति वनडे मैच के लिए 6 लाख और प्रति टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए देती है।
आईपीएल से होने वाली कमाई
पंत ने आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से डेब्यू किया था। डीडी ने उन्हें 1.9 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2018 से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदल के दिल्ली कैपिटल्स कर लिया और पंत को 8 करोड़ की कीमत पर रिटेन कर लिया।
इस साल आईपीएल 2021 के पहले चरण में कप्तान श्रेयस अय्यर को चोट के कारण बाहर रहना पड़ा जिसके बाद ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई। इनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को आईपीएल के एक संस्करण के लिए 15 करोड़ रुपए देती है। पंत से आईपीएल से लगभग 42 करोड़ रुपए कमाए है।
ऋषभ पंत का घर
ऋषभ पंत उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने परिवार के साथ रहते है। उनके घर का सही कीमत लगाना मुश्किल है। इसके अलावा दिल्ली, रुड़की, और देहरादून में उनकी रियल इस्टेट संपत्ति है।
ऋषभ पंत की गाड़ियां
ऋषभ पंत के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरियस कारें है। उनकी कारों के कलेक्शन में ऑडी ए8 (2 करोड़), मर्सिडीज बेंज सी क्लास (80 लाख), मर्सिडीज जीएलई (1 करोड़) फोर्ड मस्टैंग (95 लाख) शामिल है।