ऑस्ट्रेलिया के 24वें वनडे कप्तान एरोन फिंच ने आखिरकार अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। टीम ऑस्ट्रेलिया अपने पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
फिंच की कप्तानी में टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे जो खेला जाना बाकी है वह फिंच का आखिरी वनडे होगा। वर्तमान में फिंच जो खराब दौर से गुजर रहे है। इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।
वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान बने रहेंगे। फिंच अपना आखिरी वनडे मैच 11 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद आस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा।
JUST IN: Aaron Finch has announced his retirement from ODI cricket.
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 9, 2022
यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी का हिस्सा है। 36 वर्षीय फिंच 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेंगे और अपना आखिरी वनडे 11 सितंबर 2022 को खेलेंगे।
फिंच ने शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा, “यह कुछ शानदार यादों के साथ एक शानदार जर्नी रही है, यह एक नए लीडर को अगला वनडे वर्ल्ड कप तैयार करने और जीतने की जिम्मेदारी देने का समय है।”
शुरुआत में, फिंच ने 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को लीड करने की योजना बनाई थी जो भारत में खेला जाएगा।
कई मौकों पर, वह इस बारे में बहुत मुखर रहे थे कि वह उस टूर्नामेंट के लीडर कैसे बनना चाहते थे, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में खराब फॉर्म ने फिंच को इससे दूर जाने के लिए मजबूर कर दिया।
कुछ दिन पहले फिंच ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी क्षमताओं में विश्वास करते हैं और जानते हैं कि वह खराब फॉर्म से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन चीजें पूरी तरह से बदल गयी है।
A true champion of the white-ball game.
Aaron Finch will retire from one-day cricket after tomorrow’s third and final Dettol ODI vs New Zealand, with focus shifting to leading Australia at the #T20WorldCup pic.twitter.com/SG8uQuTVGc
— Cricket Australia (@CricketAus) September 9, 2022
वनडे में 50 से ज्यादा मैचों में संभाली है ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान
एरोन फिंच ने 54 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 30 में जीत का स्वाद चखने को मिला है। वहीं 24 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
फिंच के नाम दर्ज है वनडे में 5000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 145 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 39.13 की औसत के साथ 5401 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक और 17 शतक लगाए है। वो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में चौथे स्थान पर काबिज है।
पहले स्थान पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज है जिन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक लगाए है। वहीं दूसरे स्थान पर उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले डेविड वार्नर है जिनके नाम 18 शतक दर्ज है। तीसरे स्थान पर मार्क वॉ है जिन्होंने 18 शतक लगाए है।
फिंच की ही कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टीम इस बार अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी।
वहीं टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप उनके यहाँ हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हो चुकी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, मैक्सवेल, रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।