टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है। फैंस इस मेगा इवेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगे।
इस मैच को देखने के लिए इतनी उत्सुकता है कि कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए है। इस मैच से पहले भारतीय टीम दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी और अपनी तैयारियों को मजबूती प्रदान करेगी।
17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , सुबह 9.30 बजे (गाबा, ब्रिस्बेन)
19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 1.30 बजे (गाबा, ब्रिस्बेन)
इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम में दोबारा वापसी की थी।
इसके बाद से वो टी20 इंटरनेशनल टीम के लिए लगातार खेल रहे है और फिनिशर की भूमिका को अच्छे से निभा रहे है। वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेले थे। तो उस सीरीज और दिनेश कार्तिक से जुडी एक दिलचस्प बात के बारे में बताने जा रहे है।
साउथेम्प्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में एक दिलचस्प चीज देखने को मिली थी। यहां 18 साल पहले एक साथ डेब्यू करने वाले भारत और इंग्लैंड के दो खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने आ गए।
एक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और दूसरे एलेक्स व्हार्फ थे। भारत के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
वहीं एलेक्स व्हार्फ की भूमिका बदल दी गई थी, वह एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक अंपायर के रूप में दिनेश कार्तिक के सामने थे।
व्हार्फ ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंपायर की भूमिका निभानी शुरू की थी। वह काफी बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके है
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिनेश कार्तिक ने 5 सितंबर 2004 को वनडे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। यह सीरीज का तीसरा मैच था।
इसी सीरीज का पहला मैच जो 1 सितंबर 2004 को हुआ था उसमें एलेक्स ने डेब्यू किया था। सीरीज के तीसरे मैच में ये दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे।
कार्तिक अभी भी भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है। वहीं एलेक्स अंपायर की भूमिका में दिखाई दे रहे है। आपको बता दे कि कार्तिक एलेक्स से 10 साल छोटे है।
कार्तिक की उम्र जहां अभी 37 की है वहीं एलेक्स 47 के है। एलेक्स ने जब डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 29 की थी। दूसरी तरफ कार्तिक ने 19 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया था।
कार्तिक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 3000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 176 मैच खेले है और 3,449 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है।
एलेक्स व्हार्फ ने इंग्लैंड के लिए केवल 13 मैच खेले है और 19 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।