ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय आईपीएल ट्रेडिंग विंडो में काफी एक्टिव नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने अपनी टीम में दिल्ली कैपिटल्स से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया है।
ठाकुर अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के रडार पर भी थे।
KKR continue to make moves in the IPL trading window, bring in Shardul Thakur from Delhi Capitals in an all-cash deal
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 14, 2022
ठाकुर ने पिछले सीजन में डीसी के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9.79 के खराब इकॉनमी रेट से रन खर्च कर दिए थे। वहीं बल्ले से उन्होंने 138 की स्ट्राइक-रेट से 120 रन बनाए थे।
शार्दुल को दिल्ली ने भारी भरकम राशि में अपनी टीम में किया था शामिल
शार्दुल को दिल्ली ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी ने इस भारतीय ऑलराउंडर से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
इसी वजह से डीसी ने कोलकाता को ट्रेडिंग के जरिये शार्दुल को दे दिया है। इस तरह शार्दुल तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्हें केकेआर ने ट्रेडिंग विंडो खुलने के बाद से हासिल किया है।
लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ की जोड़ी पहले गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा थी हालांकि केकेआर ने इन दोनों को गुजरात से ट्रेड कर लिया है।
फर्ग्यूसन को जीटी ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि गुरबाज़ को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में उनकी टीम में शामिल किया गया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए 13 मैचों में 12 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 8.96 के इकॉनमी रेट की मदद से रन खर्च किये।
🚨 NEWS 🚨: Lockie Ferguson and Rahmanullah Gurbaz traded from Gujarat Titans to Kolkata Knight Riders. #TATAIPL
More Details 👇https://t.co/FwBbZbwcP9
— IndianPremierLeague (@IPL) November 13, 2022
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज गुरबाज ने एक भी गेम नहीं खेला। जीटी टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, “दोनों खिलाड़ी अपने पीछे अच्छी यादें छोड़ गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लॉकी का चार विकेट हासिल करने वाला प्रदर्शन एक ऐसा प्रदर्शन है जिसे हम हमेशा याद रखेंगे। गुरबाज़ ने कोई मैच नहीं खेला, उनका वादा और प्रतिभा अच्छी थी।”
लॉकी आईपीएल में ले चुके हैं 30 से ज्यादा विकेट
लॉकी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 35 मैच खेले है और 8.43 के इकॉनमी रेट की मदद से 36 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज़ के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 152.48 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2481 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है।
भले ही अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज को आईपीएल 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिला ही लेकिन वो खिताब जीतने वाली हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम के साथ थे।