भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बुरी खबर सामने आयी है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले एशिया कप 2022 से और अब उनका इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है।
जडेजा एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हांग कांग के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने दोनों ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। वहीं भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो रहे है।
उन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है और वह काफी समय के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। यह खबर फैंस के लिए काफी निराश कर देने वाली है।
BREAKING NEWS: India all-rounder Ravindra Jadeja knee injury is set to rule him out of #ICCT20WorldCup. He might need a surgery and could be out of competitive cricket for a considerable period of time.@BCCI #INDvsPAK
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) September 3, 2022
वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने जडेजा की जगह टीम में शामिल किये गए अक्षर पटेल एक सही रिप्लेसमेंट थे। हालांकि अक्षर का इस्तेमाल बल्लेबाजी क्रम में जडेजा की तरह फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सका।
इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, “अक्षर बिल्कुल सही रिप्लेसमेंट हैं। एकमात्र समस्या यह है कि जडेजा इतने शानदार बल्लेबाज बन गए थे।
आप उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते थे, हो सकता है कि आप अक्षर के साथ ऐसा करने में सक्षम न हों।”
उन्होंने आगे कहा, “आपको अच्छी गेंदबाजी और फील्डर मिलेगा, इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से उस बदलाव को लेकर कुछ मुद्दे होंगे जो आप बल्लेबाजी में कर सकते थे। इसलिए हमें उम्मीद है कि जडेजा जल्द फिट होकर वापस आएंगे।”
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो एशिया कप 2022 में रविवार को सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेंगे। इससे पहले जब भारत इस टूर्नामेंट में भिड़े थे तब उन्होंने पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था।
एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
वहीं भारत जडेजा को पक्का मिस करने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा भारत के लिए ऊपरी क्रम और निचले क्रम में बल्लेबजी करते हुए मजबूती प्रदान करते हैं। वहीं गेंदबाजी में भी 4 ओवर निकाल सकते हैं।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात जाए तो उन्होंने 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 124.52 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.05 के इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए है।
जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 171 मैच खेले है और 32.63 के औसत की मदद से 2447 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 189 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल एक बार लिया है।
जड्डू ने इसके अलावा भारत 60 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 36.57 के औसत की मदद से 2523 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24.71 के औसत की मदद से 242 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 10 बार और 10 विकेट हॉल एक बार लिया है।