इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अगले सीजन से पहले चंद्रकांत पंडित को अपना हेड कोच नियुक्त कर दिया है।
इंग्लैंड के टेस्ट हेड कोच का पद संभालने के लिए आईपीएल 2022 के बाद ब्रेंडन मैकुलम के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली था।
पंडित घरेलू सर्किट में बड़ा नाम है जिन्होंने हेड कोच के रूप में कई खिताब जीते हैं। उनके अंडर में ही इस साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश ने मुंबई को हरा दिया था।
चंद्रकांत पंडित नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं और नई चुनौती के लिए तैयार हैं। केकेआर की मीडिया रिलीज में पंडित के हवाले से कहा गया है:
🚨 We have a new HEAD COACH!
Welcome to the Knight Riders Family, Chandrakant Pandit 💜👏🏻 pic.twitter.com/Eofkz1zk6a
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 17, 2022
“यह जिम्मेदारी दिए जाने के लिए यह एक बड़ा सम्मान है। मैंने उन खिलाड़ियों और अन्य लोगों से सुना है जो नाइट राइडर्स से जुड़े रहे हैं, फैमिली कल्चर के बारे में, साथ ही सफलता की जो परंपरा जो बनाई गई है।
मैं सपोर्ट स्टाफ और सेटअप का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की क्वॉलिटी को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी पॉजिटिव उम्मीदों के साथ इस अवसर का इंतजार कर रहा हूं।”
केकेआर के सीईओ ने कहा हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू नाइट राइडर्स परिवार में हो रहे है शामिल
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर भी चंद्रकांत पंडित के केकेआर की ओर से कोचिंग की संभावना को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा:
हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू हमारी जर्नी के अगले स्टेज में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं। वह जो करते है उसके प्रति उनकी गहरी कमिटमेंट है।
वहीं घरेलू क्रिकेट में सफलता का उनका ट्रैक रिकॉर्ड सभी के सामने है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, जो रोमांचक होने का वादा करती हैं।”
आईपीएल 2022 में केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाये सबसे ज्यादा रन और आंद्रे रसेल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने इस सीजन में खेले 14 मैच में 134.56 के स्ट्राइक रेट और 30.84 के औसत की मदद से 401 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे थे।
इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। आईपीएल 2022 में उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन था जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देखने को मिला था।
आईपीएल 2022 में खेले 14 मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 9.86 के इकॉनमी रेट और 16.35 के औसत की मदद से 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
आपको बता दे इस सीजन में टीम ने 14 मैच खेले जिनमें से टीम को 6 में जीत और 8 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वो 12 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज थे।
वहीं इस सीजन का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत था। उन्होंने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।