• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Friday, July 4, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी20 मुकाबले में बने 8 दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Neeraj Grover by Neeraj Grover
September 29, 2022
in Analysis
0
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी20 मुकाबले में बने 8 दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बीती रात (28 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 8 विकेटों से शिकस्त देते हुए जीत अर्जित की। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बना ली है।

मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 106 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

उनके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया।
107 रनों के लक्ष्य को भारत ने 16.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (50)और केएल राहुल (51) ने नाबाद आर्धशतकीय पारियां खेलीं।

आइये नजर डालें उन 8 रिकॉर्ड्स पर जो पहले मैच के दौरान बने-

1. पांच विकेट गिरने के बाद भारत के खिलाफ टी20 में बना सबसे कम स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी निकाले।

मेहमान टीम के पहले पांच विकेट महज नौ के स्कोर पर गिर गए थे। दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ टी20 में पांच विकेट गंवाने के बाद सबसे कम स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

2. T20I में भारत ने पांचवी पर पावरप्ले में पांच विकेट झटके

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने पावरप्ले कुल पांच विकेट झटके थे।

छह ओवर खेलने के बाद मेहमान टीम पांच विकेट खोकर सिर्फ 30 रन बना पाई थी। यह पांचवा मौका था जब भारतीय टीम ने टी20 में पावरप्ले के दौरान पांच विकेट अपने नाम किये।

3. आर. अश्विन का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे किफायती स्पेल

अफ्रीकी टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए अपने टी20 करियर सबसे किफायती स्पेल किया।

गेंदबाजी करते हुए ऑफ़ स्पिनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 8 रन खर्च किये। हालाँकि इस दौरान अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला था।

4. एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार कप्तानी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपनी 16वीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही रोहित एक वर्ष में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए है।

टीम इंडिया के लिए एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा से पहले पूर्व कप्तान एम एस धौनी थे। धोनी ने साल 2016 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे, लेकिन रोहित ने 16 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

5. केशव महाराज ने बनाया T20I अपना उच्चतम स्कोर

दाएं हाथ के बल्लेबाज केशव महाराज ने भारत के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में 41 रनों की शानदार पारी खेली थी।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी लगाए। टी20 इंटरनेशनल करियर में यह महाराज की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही है।

6. पहली बार दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों में चार बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने पहले पांच महत्वपूर्ण विकेट 9 रन पर गँवा दिए थे। इन पांच बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

यह पहला मौका था जब दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों में चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।

7. केएल राहुल बने पहले भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने 11 देशों के खिलाफ टी20 में अर्धशतक लगाया
भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला,

और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। टी20 में राहुल 11 अलग-अलग देशों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

राहुल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतक गए चुके हैं।

8. टी20 में एक वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार

2022 में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं। इस साल उन्होंने 21 मैचों में 40.66 की औसत और 180.29 के शानदार स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं।

यादव एक वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन (689) को पीछे छोड़ दिया है।

Previous Post

4 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल की मिनी नीलामी में बिक सकते है सबसे महंगे

Next Post

मांकड़ करना है तो केवल इंग्लैंड के साथ करिए, एलिस पेरी ने दीप्ति शर्मा के रन आउट पर की मजेदार टिप्पणी

Neeraj Grover

Neeraj Grover

Next Post
मांकड़ करना है तो केवल इंग्लैंड के साथ करिए, एलिस पेरी ने दीप्ति शर्मा के रन आउट पर की मजेदार टिप्पणी

मांकड़ करना है तो केवल इंग्लैंड के साथ करिए, एलिस पेरी ने दीप्ति शर्मा के रन आउट पर की मजेदार टिप्पणी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV