टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।
सीरीज का पहला मैच कल भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के ज्यादातर नियमित खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे इस वजह से टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। वहीं कुछ खिलाड़ी अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो वो सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में वो आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे।
हेड टू हेड: IND vs SA
दोनों टीमों अभी तक वनडे में 87 बार भिड़े है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 35 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 49 मैचों में जीतने में सफल रहे है।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे। धवन के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल करेंगे। गिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। संजू इस समय अच्छी लय दिखाई दे रहे है। राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर संभालेंगे। वहीं स्पिन गेंदबाज की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई पर होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
टेम्बा बावुमा की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता की बात सिर्फ यही है कि कप्तान बावुमा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। टीम को अगर जीतना है तो बावुमा को रन बनाने होंगे।
क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। एडेन मार्कराम, डेविड ड्वेन प्रिटोरियस भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे है।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि पूरी सीरीज में स्पिनर केशव महाराज ने ज्यादा प्रभावित किया था।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिनांक और समय: 6 अक्टूबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रहा है। इस स्थल पर न तो भारत और न ही दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच खेला है।