विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को रिप्रेजेंट कर रहे है। उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में की जाती है।
हालांकि विराट ने ऑस्ट्रेलिया से एक इसी घटना शेयर की जिससे उन्हें काफी दुख हुआ है और उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
दरअसल कोहली के होटल में एक फैन घुस गया और उसने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, किंग कोहली का होटल रूम।”
वहीं इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी। इस चीज से नाराज कोहली ने प्राइवेसी पर हमला होने की बात कही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा
View this post on Instagram
“मैं समझ सकता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत ही खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित हो जाते हैं।
मैं हमेशा इसकी तारीफ किया करता हूं, लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इस वजह से मैं अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत चिंतित हूं।
अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के कार्य और अपनी प्राइवेसी में हुई दखल से सहमत नहीं हूं।
यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है। लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें अपने मनोरंजन का एक जरिया न समझा जाए।”
कोहली के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद क्रिकेट जगत के कई लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे है। उनका कहना है कि प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।
वहीं विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इंस्ट्रग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार
कल भारत दक्षिण अफ्रीका से मेगा इवेंट में अपना तीसरा मैच खेल रही थी। हालांकि वो जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गयी। अफ्रीका की टीम ने उन्हें रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर और ऐडन मार्कराम के अर्धशतकों की मदद से जीत लिया।
अब तीन मैच के बाद भारत के पास कुल चार पॉइंट्स हैं और वो ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारत को अभी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ मैच खेलना है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। दक्षिण अफ्रीका के पास तीन मैचों में पांच पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।