भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज आज (4 अक्टूबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं।
वर्तमान समय में पंत साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।
ऋषभ ने 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। सोशल मीडिया के जरिये लोग ऋषभ को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
ऋषभ पंत ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम रखा। उन्होंने अभी तक 31 टेस्ट, 26 वनडे और 57 टी20 मुकबले खेले हैं।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई मौकों पर अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है।
इस आर्टिकल में हम पंत के करियर में खेली गई उन टॉप 4 पारियों का जिक्र करेंगे जिनमें पंत ने शानदार बल्लेबाजी की।
1. 89* रन बनाम ऑस्ट्रलिया (गाबा, 2021)
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच जनवरी 2021 में गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबानों को तीन विकेटों से मात दी थी।
इस जीत में पंत ने अहम भूमिका निभाई थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाये थे और भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 29 रनों की लीड हासिल हुई थी।
अपनी दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 294 रन बनाते हुए भारत को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 328 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने पंत की नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
2. 125* रन बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर, 2022)
जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया था।
जिसमें मेहमान टीम ने मेजबानों को 5 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी।
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवरों में 259 रन बनाये थे।
जवाब में भारत ने 43वें ओवर में 5 विकेटों के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया।
भारत की ओर से पंत ने 113 गेंदों पर 125* की शानदार पर खेली थी अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के जड़े थे।
3. 159* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, 2019)
2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देते हुए इतिहास रचा था।
सीरीज का चौथा मैच सिडनी में खेला गया था जो कि ड्रा पर खत्म हुआ था।
उस मुकाबले में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 159 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
पंत की इस पारी में उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का आया था। पंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी पहली पारी में 193 रनों की शानदार पारी खेली थी।
4. 114 रन बनाम इंग्लैंड (ओवल, 2018)
सितंबर 2018 में ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में पंत के बल्ले शतक निकला था।
हालाँकि उनका ये शतक भारतीय टीम को हार से नहीं बचा पाया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबानों को 118 रनों से हराया था और पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती ही।
मैच की दूसरी पारी में 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 146 गेंद में 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे।
इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया गया ये पंत का यह शतक उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था।