एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराते हुए टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने बनाये।
उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने भी 21 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की उपयोगी पारी खेली।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा नसीम शाह, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला।
147 रन पर सिमटी पाकिस्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 147 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 49 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। उसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 31 गेंद में 2 चौको और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट प्रमोद मदुशन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 3, चमिका करुणारत्ने ने 2 और महीष तीक्षणा ने एक विकेट लिया।
जीत के बाद मालामाल हुई श्रीलंका
जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से चैंपियन श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए मिले। वहीं रनर अप पाकिस्तान को लगभग 59.74 लाख रुपए मिले।
एशिया कप 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख और प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे को 3.98 लाख रुपए दिए गए।
एशिया कप 2022 में पुरस्कार विजेताओं के बारे में जानिये
विनर- श्रीलंका
रनरअप- पाकिस्तान
सबसे ज्यादा रन- मोहम्मद रिजवान (281)
सबसे ज्यादा विकेट- भुवनेश्वर कुमार (11)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- वानिंदु हसरंगा
प्लेयर ऑफ द मैच- भानुका राजपक्षे