ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला गया था।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन का लक्ष्य खड़ा किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 19.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में भारत ने कई गलतियां की जिस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
तो आज हम आपको उन 4 कारणों के बारे में बताने जा रहे है जिस वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
1. खराब फील्डिंग
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन कैच छोड़े। अगर ये दोनों कैच पकड़े जाते तो मैच भारत की गिरफत में हो सकता था।
इस मैच में अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का और केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा था। वहीं गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था।
ग्रीन ने इस मैच में 30 गेंदों में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वेड 21 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ ने 24 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। तीनों ही खिलाड़ियो ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
2. गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में रहे नाकाम
भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने काफी खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में 101 रन खर्च कर डालें।
भुवी ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 52 रन और हर्षल ने 49 रन दिए। इतने रन देने के बावजूद ये दोनों गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 रन की जरुरत थी।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें 19वां ओवर दिया।
हालांकि भुवी ने एशिया कप 2022 की तरह यहां भी निराश किया। 19वें ओवर में उन्होंने 16 रन खर्च कर दिए और भारत की मुट्ठी से मैच निकल गया।
भारत के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट ही लिया। यूजी एशिया कप 2022 में भी अपनी चमक नहीं बिखेर पाए थे।
3. खराब टीम चयन
इस मैच में रोहित ने उमेश यादव को खिलाया जोकि काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 2 ओवरों में 27 रन खर्च कर दिए। उनकी जगह दीपक चाहर को खिलाया जा सकता था जिन्होंने ज़िम्बाब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
बुमराह ने हर्षल की तरह इस सीरीज से टीम में वापसी की थी लेकिन हर्षल को खिलाया गया जसप्रीत बुमराह को नहीं। फैंस का कहना है कि क्या वो पूरी तरह से फिट नहीं है अगर है तो उन्हें इस मैच में खिलाना चाहिए था।
इस फैसले के लिए रोहित शर्मा की आलोचना की जा रही है। वहीं मैच शुरू होने से पहले रोहित ने कहा था कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं, वह एक मैच का ब्रेक लेंगे और शायद दूसरे और तीसरे मैच में वापस आएंगे।”
4. कप्तान और गेंदबाजों में दिखाई दी तालमेल की कमी
इस बात में कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर कुमार काफी गेंदबाज हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने लगातार वाइड, फुलटॉस और शॉर्ट लैंथ गेंदबाजी की जिन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।
अगर कप्तान के साथ मिलकर उन्होंने प्लानिंग की गहोती तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। कप्तान रोहित के साथ मिलकर क्या प्लानिंग हुई थी वो समझ से परे है। इसकी झलक एशिया कप 2022 में भी दिखाई दे चुकी हैं।
5. नहीं लिया डीआरएस
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने आये कैमरून ग्रीन ने 30 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में युजवेंद्र की गेंद उनके पैड पर लगी थी और जिसके बाद अपील भी की गयी थी।
कप्तान रोहित ने इस पर रिव्यू नहीं लिया बाद में जब देखा गया गेंद सीधे विकेट पर जाकर लग रही थी अगर डीआरएस ले लिया गया होता तो ग्रीन जल्दी आउट हो जाते। कार्तिक भी रिव्यू में मदद नहीं कर रहे थे।