क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ हुई थी। इसके बाद जैस-जैसे समय आगे बढ़ता गया वनडे क्रिकेट आया और इसके बाद टी20 क्रिकेट अस्तित्व में आया। आज के समय में इस फॉर्मेट को फैंस और खिलाड़ी में काफी पसंद करते हैं।
टी20 क्रिकेट की लोक्रप्रियता काफी तेजी से बढ़ी और इसके पीछे के कारण दुनियाभर में टी20 लीग खेला जाना है। इन लीग में खेलने से खिलाड़ियों को पैसा और फैम दोनों मिलता हैं।
वहीं कई फैंस को लगता है कि यह फॉर्मेट युवाओं के लिए है, हालांकि, कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने पिछले कुछ कुछ सालों में देश के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 2007 से पहले टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और वो अभी भी खेल रहे है।
1. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में किया था।
यह भारत का भी पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस मैच में कार्तिक ने 28 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। वहीं कार्तिक को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था और इस समय खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भी भारत को रिप्रेजेंट कर रहे है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच खेले है और 139.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 592 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।
2. क्रिस गेल
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्होंने 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।
42 वर्षीय गेल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में वो 15(9) रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1899 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. शाकिब अल हसन
इस लिस्ट में दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। इस दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया और तब से टी20 इंटरनेशनल में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए है।
वर्तमान में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैच में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट करते हुए 120.79 के औसत की मदद से 2045 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 122 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. मुशफिकुर रहीम
शाकिब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था और उसी में बांग्लादेश के अनुभवी बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी अपना टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
वो भी शाकिब की ही तरह सीमित ओवरों की क्रिकेट में बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाज है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 115.03 के स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है।
5. सीन विलियम्स
जिस मैच में शाकिब और मुशफिकुर ने अपना डेब्यू किया था उसी मैच में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने भी अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सीन ने अभी तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 127.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1274 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 के इकॉनमी रेट की मदद से 38 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।