टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।
सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। वहीं भारत की बात की जाए तो बीसीसीआई द्वारा कुछ दिन पहले ही टीम घोषणा की जा चुकी हैं।
भारत की एशिया कप 2022 में जो टीम गयी थी लगभग वहीं टीम गयी है। टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले है। भारतीय टीम पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी।
इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए और इस साल भी चुनी गयी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।
तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले साल के वर्ल्ड कप और इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए।
1. संजू सैमसन
इस लिस्ट में टॉप पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी।
फैंस उम्मीद कर रहे थे कि संजू को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत की इस प्रारूप में खराब फॉर्म होने के बावजूद उन्हें चुन लिया गया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।
2. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। श्रेयस इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने इस साल 14 मैच खेले है और 142.99 रेट की मदद से 449 रन अपने नाम किये है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पिछले साल के वर्ल्ड कप की तरह उन्हें इस साल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
अय्यर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 136.65 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1029 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है।
3. शिखर धवन
इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। धवन को पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में नहीं चुना गया था और इस साल भी ऐसा ही हुआ है।
इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के पास ऐसे बल्लेबाज है जो जरुरत पड़ने पर पारी की शुरुआत कर सकते है और धवन के मुकाबले तेजी से रन बना सकते हैं। शायद इसी चीज को देखते हुए उनका चयन नहीं किया गया है।
धवन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 68 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 126.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 1759 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. टी नटराजन
इस लिस्ट में टी नटराजन ने भी अपनी जगह बनाई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2020 में ऑस्टेलिया के दौरे पर सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
हालांकि वो चोटों के कारण नियमित रूप से भारत के लिए नहीं खेल पाए। अगर वो भारतीय टीम में होते तो विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे।
नटराजन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए खेले अभी तक 4 मैच में 7.62 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
5. वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का करियर भी नटराजन की तरह चोटों से घिरा हुआ है और वो इसी वजह से वो भारतीय टीम का नियमित रूप से हिस्सा नहीं रहे है।
वह इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। सुंदर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 7.25 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए है। वहीं 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये है।