एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी टीम वैसा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल हो गए।
सुपर 4 मुकाबले में पहले पाकिस्तान टीम के हाथों 5 विकेट से हारने के बाद और इसके बाद श्रीलंका टीम से 6 विकेट से हारने के बाद भारत फाइनल की रेस से बाहर हो गयी थी।
हालांकि भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। हालांकि इस टूर्नामेंट में टीम में काफी कमियां नजर आयी।
ऐसा ही कुछ कमी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिली। तो आज हम आपको उन 4 कारणों के बारे में बताएंगे जिस वजह से भारत को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार मिलेगी।
1. बड़ी टीमों के खिलाफ बल्लेबाज हो गए फ्लॉप
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज एशिया कप सुपर 4 में महत्वपूर्ण मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे है। ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिल चुका हैं।
हालांकि राहुल और विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
ऐसा ही चलता रहा तो भारत पिछले साल की टी20 वर्ल्ड कप की तरह से इस साल भी टूर्नामेंट को जीतने में नाकाम रहेगी। टीम को इस पहलू पर काम करने की जरुरत हैं।
2. बल्लेबाजी क्रम अभी तक नहीं हुआ है तय
बार बार टीम बदलने के कारण भारत का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है कभी 4 नंबर पर रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव कभी हार्दिक पांड्या और कभी दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए आये।
वहीं एशिया कप में हुड्डा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस दौरान वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हम सभी जानते है कि उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। उनके 5वें स्थान से नीचे खेलने का कोई मतलब नही बनता।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को फिक्स तय करने की जरुरत हैं तभी वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
3. डेथ ओवर्स के लिए टीम में अच्छे गेंदबाजों की कमी दिखाई दी
एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा अच्छी लय में नहीं दिखाई दे। भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह सब पॉवर प्ले में थे।
हालांकि इससे डेथ ओवरों की समस्या का हल नहीं हो जाता। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल भी अब एकदम खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान एशिया कप में डेथ ओवरों में काफी महंगे साबित हुए थे।
4. मुख्य खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और हुए चोटिल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि स्टार भारतीय ऑलराउंडर जडेजा चोटिल होकर इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। रिजर्व गेंदबाज दीपक चाहर फिर से चोटिल हो गए।
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अंतिम समय मे चोट के कारण इस समय बाहर हुए। हर्षल चोट से वापसी करने के बाद अपनी पुरानी लय में दिखाई नहीं दिए। चोट से वापसी कर रहे शमी को भी अभ्यास की कमी खलेगी।