आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया था। कुछ ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी दिसंबर में होगी। हालांकि इसकी जगह और तारीख अभी तय नहीं की गयी है। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की मांग काफी रहती हैं।
ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी दिसंबर में होने वाली आईपीएल 2023 की नीलामी में कुछ विदेशी खिलाड़ियों पर भारी भरकम राशि खर्च करते हुए टीम को अपने साथ जोड़ सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2023 की नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं।
1. सैम करन
इस लिस्ट में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं खेले थे।
इससे पहले उन्होंने आईपीएल में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वो पावरप्ले में टीम को विकेट निकालकर दे सकते हैं। ऐसे में कई फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी भी कीमत पर अपनी टीम पर जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी।
बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 32 मैच खेले है और 9.21 के इकॉनमी रेट से 32 विकेट हासिल किये है। वहीं 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 149.78 के स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाये है।
2. हैरी ब्रूक
इस लिस्ट में एक और इंग्लैंड के एक और युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वो बड़ी -बड़ी हिट लगा सकते है। उनके जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसा पानी की तरह बहाती हैं। ऐसे में अगर फ्रेंचाइजी युवा ब्रूक को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करती है तो कोई हैरानी नहीं होगी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक को टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव है। इसका फायदा आईपीएल फ्रेंचाइजी उठाना चाहेंगी औरन इसी वजह से वो उन पर मोटी रकम खर्च कर सकती हैं।
ब्रूक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 87 मैच खेले है और 151.07 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2313 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. कैमरून ग्रीन
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी अपनी जगह बनाई है। उन्होंने हाल ही भारत के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने डेविड वार्नर की गैरहाजिरी में पारी की शुरुआत करते हुए दो ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी और खींचा है।
आईपीएल में ऑलराउंडर्स काफी डिमांड में रहते है। ऐसे में फ्रेंचाइजी फॉर्म में चल रहे ग्रीन को अपने साथ जोड़ने के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी में उन पर बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं।
ग्रीन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना योगदान दे सकता हैं। इसके अलावा वह पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
4. रीस टॉपली
इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी रीस टॉपली ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। बाएं हाथ का लंबे कद का यह तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
इसी वजह से वो वो आईपीएल फ्रेंचाइजी की निगाहों में आ गए है। इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसका फायदा फ्रेंचाइजी उठाना चाहेगी।
ऐसे में कई आईपीएल टीम टॉपली को अपने साथ जोड़ने के लिए भारी भरकम राशि खर्च करने में भी संकोच नहीं करेंगी। वो पावरप्ले और डेथ दोनों में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं जिसकी झलक दिखाई है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 126 टी20 मैच खेले है और 8.21 के इकॉनमी रेट की मदद से 163 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।