इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम का वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा है। भारत को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने का सपना देखते हैं। हालांकि सभी को इसमें कामयाबी नहीं मिल पाती हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
हालांकि टीम में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जो भारतीय टीम के स्टार हुआ करते थे लेकिन बहुत जल्द उनका करियर खत्म हो गया।
तो आज हम आपको उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो कभी भारतीय टीम के स्टार हुआ करते थे, लेकिन जल्दी ही उनका करियर बर्बाद हो गया।
1. इरफान पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने आईसीसी का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वो भविष्य में भारतीय टीम के टॉप के ऑलराउंडर होंगे। वो 2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे।
आखिरकार उन्होंने 2020 में संन्यास ले लिया। इतना शानदार खिलाड़ी इस तरह से संन्यास लेगा इसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी।
इरफान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 120 मैच खेले है और 5.27 के इकॉनमी रेट से 173 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23.39 के औसत की मदद से 1544 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 32.26 के औसत की मदद से 100 विकेट लिए है।
टेस्ट में इरफान ने बल्लेबाजी करते हुए 31.57 की औसत से 1105 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं इरफान ने भारत को 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये है।
2. रूद्र प्रताप सिंह
2007 का टी20 वर्ल्ड कप भारत को जिताने में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस स्विंग गेंदबाज ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है।
हालांकि फिर धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी और वो गायब हो गए। वर्तमान में वो कमेंट्री और एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं।
रूद्र के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले और 33.96 की औसत के मदद से 69 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.48 का रहा है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 14 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 42.05 के औसत की मदद से 40 विकेट लिए है। उन्होंने भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले और 6.82 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए।
3. मोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी अपनी जगह बनाई है। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2013 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
मोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी लेकिन धीरे-धीरे इनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी और वो जल्द ही टीम से से गायब हो गए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 26 वनडे मैच खेले है और 32.9 की औसत से 31 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 8.04 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए है।