आगमी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। टीम इंडिया भी इस मेगा इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है। छोटे प्रारूप के इस बड़े टूर्नामेंट में टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
हाल में खेले गए एशिया कप में कोहली ने फिर से अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की और तब से वो लय में नजर आ रहे हैं।
वर्ल्ड कप में भी कोहली अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे। इस आर्टिकल में उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जिसे कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बना सकते हैं।
यह 3 रिकॉर्ड विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बना सकते हैं
1. टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते है विराट
विराट कोहली ने जून 12, 2010 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेलते हुए की थी।
कोहली अब तक भारत की ओर से चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 845 रन बनाये हैं।
दाएं हाथ का बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 55 रन बनाते ही इस इवेंट में 1000 रन वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन सकता है।
हालाँकि इस मामले में रोहित शर्मा भी उन्हें चुनौती देंगे। रोहित टी20 वर्ल्ड कप 847 रन बना चुके हैं।
2. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी महेला जयवर्धने (1016) हैं। वहीं विराट इस सूची में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
विराट की शानदार फॉर्म को देखते हुए तो यही लग रहा है कि वो जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को तोड़ कर पहले स्थान पर बहुत जल्द पहुंच जायेंगे।
कोहली के अलावा रोहित के पास भी ये मौका होगा। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि दोनों में से कौन सा दिग्गज पहले इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है।
3. T20I करियर में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 50.84 की लाजवाब औसत से 3,712 बना चुके हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं।
T20I करियर में कोहली को अपने 4,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 288 रनों की और जरूरत है।