टीम के लिए रन बनाना किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे अच्छा सटिस्फैक्शन होता हैं। इंटरनेशनल पर रन बनाना आसान नहीं है क्योंकि बल्लेबाजों पर हावी होने के लिए गेंदबाजों को अच्छी तरह से पॉलिश किया जाता हैं।
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे क्रिकेटरों ने रन बनाकर और जिस तरह से उन्होंने शॉट खेले हैं, उन्होंने अपनी क्लास दिखाई है। विरोधी भी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते थे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, क्रिकेट में भी यह बात लागू होती हैं। एक बल्लेबाज जिसने शतक बनाया हो और यह जीत का कारण बन जाता है, या जब वो शतक बनाये तो उसकी टीम हार भी सकती है।
वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे है जिन्होंने वनडे क्रिकेट की हाईएस्ट पारियां खेली है लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तो आज हम आपको ऐसे ही 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है।
1. चार्ल्स कोवेंट्री- 194* (जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश)
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री की 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ 156 गेंद में 16 चौके और 7 छक्के की मदद से खेली गयी 194 रनों की विशाल पारी को काफी क्रिकेट फैंस जानते होंगे।
उन्होंने बुलावायो में यह पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 312 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 154 रन बनाए, और बांग्लादेश ने 47.5 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने यह सीरीज 1-4 से जीत ली।
2. फखर जमान- 193 (पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका)
वांडरर्स स्टेडियम में 2021 में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 342 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से फखर ने महज 155 गेंदों में 18 चौके और दस छक्कों की मदद से 193 रन की शानदार पारी खेली।
हालांकि पाकिस्तान टीम 324 रन ही बना पायी थी और 17 रन से मैच हार गयी थी। एडेन मार्कराम ने उन्हें रन आउट करके उनकी इस शानदार पारी का अंत किया। हालांकि उनकी इस पारी की तारीफ हर जगह की गयी थी।
3. मैथ्यू हेडन- 181* (न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया)
2007 में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था। इस मैच में मैथ्यू हेडन ने कीवी गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाते हुए 166 गेंदों में 11 चौके और दस छक्के की मदद से 181 रन बनाए।
उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 346 तक पहुंचने में मदद मिली और सभी ने सोचा कि अब ऑस्ट्रेलियाई निश्चित रूप से जीतेंगे। हालांकि कीवी टीम ने बाजी मार ली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 41 रन पर चार विकेट गंवा दिए, लेकिन क्रेग मैकमिलन और ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार खेल दिखाया। मैकमिलन ने 117 रन बनाए।
वहीं मैकुलम ने 91 गेंदों में 86* रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। ऐसे में हेडन की वनडे में खेली गयी उनकी सबसे बेहतरीन पारी बेकार चली गयी।
4. एविन लुइस- 176* (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड)
2017 में द ओवल में, वेस्टइंडीज चौथे वनडे में मेजबान इंग्लैंड का सामना कर रहा था। इस मैच में एविन लुईस 130 गेंदों में 17 चौके और सात छक्के की मदद से 176 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 356 रन का का विशाल स्कोर खड़ा किया था। खराब मौसम की वजह से इंग्लैंड ने डीएलएस मैथड से मैच जीत लिया।
36वें ओवर की शुरुआत में इंग्लैंड का स्कोर 258/5 था। वेस्टइंडीज की टीम जाहिर तौर पर निराश थी, लेकिन हारने के बाद भी एविन लुईस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
5. सचिन तेंदुलकर- 175 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
भारतीय टीम ने 2009 में सात मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की। इस मैच से पहले सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी और दोनों टीमें बढ़त लेने के लिए बेताब थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन की 93 और शॉन मार्श की 112 रन की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सचिन ने 141 गेंदों में 175 रन बनाए और सुरेश रैना ने 59 रन बनाए।
हालांकि यह काफी नहीं था और भारत तीन रन से हार गया। लेकिन, सचिन तेंदुलकर की यह पारी सबसे शानदार पारी में से एक है, जो हारने पर समाप्त हुई।
6. डेविड वार्नर – 173 (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका)
डेविड वार्नर जैसे सलामी बल्लेबाज को कोई भी टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी। 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 4-0 से पीछे चल रहा था।
वहीं 5वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 327 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिले रोसौव ने बनाये। उन्होंने 118 गेंदों में 14 चौको और 2 छक्कों की मदद से 122 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम 48.2 ओवरों में 296 रन पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर के बल्ले से निकले।
उन्होंने 136 गेंद में 24 चौको की मदद से 173 रन की पारी खेली। हालांकि वार्नर की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।