भारत ने दक्षिण अफ्रीका को करों या मरो वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करने वाले थे लेकिन सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले वो कमर में चोट के चलते बाहर हो गए।
ये भारत के लिए सीरीज की शुरुआत होने से पहले बड़ा झटका था। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव भी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए। राहुल की जगह इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते है केएल राहुल
वहीं राहुल को लेकर अब एक बुरी खबर आ रही है कि वो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत 1 जुलाई से पिछले साल की बाकी बची सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी और इस टेस्ट मैच में केएल राहुल के खेलने पर संशय है।
वहीं केएल राहुल अगर ये टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो फिर कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल ही होंगे। ऐसे में वहीं कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
वहीं ऐसा होता हैं तो ऋषभ पंत टेस्ट में उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। जो इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के कप्तान हैं।
यह स्पष्ट नहीं है कि केएल राहुल कब तक मैदान से बाहर रहेंगे। ये भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है जो टेस्ट क्रिकेट में लय में दिखाई दिए थे।
चोट लगने के बाद राहुल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में डॉक्टर्स की निगरानी में है और यह पता चला है कि उनकी चोट अभी तक पूरी तरह से सही नहीं हुई है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसे में इंग्लैंड सीरीज में उनके खेलने पर संकट के बादल छा गए है। हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या वो सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर होंगे।
भारतीय टीम का पहला दल शुक्रवार (16 जून) को इंग्लैंड के लिए और कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित बाकी खिलाड़ी 20 जून को रवाना होंगे।
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए एकमात्र 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा
पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।