भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका 2-0 की बढ़त बना रखी है।
इस तीसरे मैच में जहां अफ्रीका की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी।
इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तो आज हम आपको उन्हीं 4 बदलावों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो कप्तान ऋषभ पंत और मैनेजमेंट कर सकता हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वेंकेटेश अय्यर कर सकते हैं ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत
ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है। उन्होंने पहले मैच में 23 रन और दूसरे मैच में मात्र 1 रन की पारी खेली थी।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकता हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर वेंकेटेश अय्यर से पारी की शुरुआत करवा सकता है।
वेंकेटेश ने भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का अनुभव है।
इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 162.2 के स्ट्राइक रेट की मदद से 133 रन अपने नाम किये है और 5 विकेट अपने नाम किये है।
2. अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को करने चाहिए प्लेइंग इलेवन में शामिल
तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं। पहले दोनों मैचों में अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया था। वहीं कटक में खेले गए दूसरे ओवर में एक ओवर ही गेंदबाजी की और 19 रन लुटा दिए थे।
वहीं दीपक हुड्डा की बात करें तो वो आईपीएल 2022 में बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। उन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 136.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 451 रन बनाये है।
दीपक हुड्डा के आने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा वह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
3. युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा (27 ) विकेट लिए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज में वो बिल्कुल लय में नहीं दिखाई दिए।
पहले मैच में उन्होंने 2.1 ओवर में 26 रन दिए और दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट ही ले सके। ऐसे में उनकी जगह युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं।
बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 4 मैच खेले है और 6.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
4. आवेश की जगह अर्शदीप सिंह को मौका
विशाखापट्टनम में आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता हैं। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस सीजन में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। हालांकि वो इतने विकेट नहीं ले पाए है लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है। ऐसे में वो अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते है तो कोई हैरानी नहीं होगी।
उन्होंने इस सीजन में खेले 14 मैचों में 7.70 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट चटकाए थे।
वहीं आवेश खान की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 35 रन दिए और दूसरे मैच में 3 ओवर में 17 रन दिए है। इस दौरान उन्हे सिर्फ एक विकेट मिला है।