भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन के बल्ले से निकले। किशन ने 48 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 36(27), ऋषभ पंत ने 29(29) और हार्दिक पांड्या ने 31*(12) रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से रस्सी वैन डेर डूसन के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले।
उन्होंने 46 गेंद में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन और डेविड मिलर ने 31 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन का योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको भारत को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को मिली 3 हार के कारण बताने जा रहे है।
1. टेम्बा बावुमा की शानदार कप्तानी
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा पारी की शुरुआत करने आये थे। हालांकि 22 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा।
बावुमा 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बावुमा ने निचले क्रम के बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा ताकि वो पावरप्ले में तेजी से रन बना सके।
प्रिटोरियस ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने 13 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से तेजी से 29 रन की छोटी लेकिन शानदार पारी खेली।
2. श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ना
श्रेयस अय्यर द्वारा डूसन का कैच छोड़ना महँगा साबित हुआ। एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 29 गेंद पर 63 रन बनाने थे। तभी 16वें ओवर में आवेश खान की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रस्सी वैन डेर डूसन का कैच छोड़ दिया।
उस समय वो 30 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने तेवर बदलते हुए अगली 16 गेंद पर 45 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जिता दिया।
3. खराब गेंदबाजी
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वैसे किसी भी पिच पर टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता हैं।
हालांकि भारत की खराब गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका कीने 212 रन के विशाल स्कोर को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदबाज दिल्ली के इस मैदान पर बेबस नजर आये।
आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर का रहा। आवेश ने 4 ओवर में 35 रन दिए। हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 18 रन खर्च कर दिए।
वहीं भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने 40-40 से ज्यादा रन लुटा दिए। अगर भारत थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी करता तो मैच का रिजल्ट कुछ भी हो सकता था। वहीं युजवेंद्र चले ने 2.1 ओवरों में 26 रन खर्च किये।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब होगा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा। स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत की टीम इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी।