हर खिलाड़ी क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता हैं। इन खिलाड़ियों में कुछ अपने देश के लिए खेलने में सफल हो जाते हैं और कुछ फेल हो जाते हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने से पहले नौकरियां की है। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सम्मानित जगहों पर नौकरी की है।
तो आज हम आपको ऐसे टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने से पहले नौकरियां की है। ऐसे खिलाड़ी कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम करते हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी
इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी काबिज है। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। धोनी क्रिकेटर बनने से पहले बंगाल के खड़गपुर में एक टिकट कलेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।
उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं। वो भारत के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ अच्छे फिनिशर भी थे।
धोनी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 538 मैच खेले है और 17,266 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 16 शतक, 1 दोहरा शतक और 108 अर्धशतक लगाए है।
2. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर लाबुशेन अपना करियर शुरू करने से पहले हॉटस्पॉट कर्मचारी हुआ करते थे और वो मैदान में कैमरा इधर उधर करने का काम किया करते थे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2019 की एशेज सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 2,953 रन बनाये है।
3. शेल्डन कॉट्रेल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने सैल्यूट करते हुए अंदाज में जश्न मनाने के लिए जानें जाते हैं। कॉट्रेल क्रिकेटर बनने से पहले एक सैनिक थे और इसी वजह से वो विकेट लेने के बाद सैल्यूट करके जश्न मनाते हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 81 मैच खेले है और 102 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
4. शेन बॉन्ड
पूर्व कीवी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड अपनी गति के लिए जानें जाते थे। न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना करियर बनाने से पहले बॉन्ड एक ट्रैफिक पुलिस अफसर थे।
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 120 मैच खेले है और 259 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है।
5. नाथन लियोन
नाथन लियोन इस समय ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मुख्य स्पिनर है। उन्होंने दिवगंत क्रिकेटर शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वह स्पिन गेंदबाजी में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि लियोन क्रिकेट में अपना करियर बनाने से पहले एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंडसमैन थे और पिच तैयार करने का काम करते थे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 टेस्ट मैच खेले है और 32.15 की औसत के साथ 427 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 29 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 46.00 की औसत के साथ 29 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 1 विकेट लिया है।