आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया।
इस सीजन की शुरुआत से पहले किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात खिताब जीत लेगी लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया।
फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ में और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 7 करोड़ में ड्राफ्ट के जरिये अपनी टीम में शामिल किया था।
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के फाइनल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया। वहीं हार्दिक ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए ट्रॉफी को जीत लिया।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 3 कप्तानों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था।
1. शेन वॉर्न
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी दिवगंत स्पिनर शेन वार्न ने की थी। आरआर का सामना 2008 के फाइनल में एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था।
फाइनल मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 163 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए ट्रॉफी को जीत लिया था।
आईपीएल के पहले सीजन में पहली बार कप्तानी करते हुए दिग्गज स्पिनर ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
दिवगंत क्रिकेटर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 7.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 57 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
2. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) ट्रॉफी जीती हैं। वहीं आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
इस सीजन में मुंबई ने 14 मैच खेले जिनमें से टीम को मात्र 4 में जीत मिली और 10 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान (10) पर रहे।
रोहित ने भी बतौर कप्तान 2013 के अपने पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस को खिताब जितवा दिया था।
आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रिकी पोंटिंग ने की थी लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने 6 मैचों के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी।
रोहित शर्मा को उसके बाद पहली बार मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने फाइनल में चेन्नई को 23 रन से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया था।
3. हार्दिक पांड्या
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटंस (2022) ने अपने पहले से सीजन में ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था। आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान अपनी टीम को पहले ही सीजन में टीम को ट्रॉफी जितवा दी थी।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन का ही स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहीं।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 18.1 ओवरों में 3 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में कप्तान हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 30 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।