लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 में अपनी शुरुआत करने वाली दो नई फ्रेंचाइजी में से एक थी। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गयी थी।
वहीं टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में एक शानदार टीम का गठन किया। वहीं इस सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। इस वजह से उन्हें एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलना पड़ा और वहां टीम को हार का सामना करना पड़ा और टीम के इस सीजन का सफर खत्म हो गया।
जिस तरह से उनकी टीम इस सीजन से बाहर हुई उससे लखनऊ के फैंस को निराशा हाथ लगी। हालांकि वो टॉप 4 में जगह बनाकर अपने आपको काफी संतुष्ट महसूस कर रहे होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया और वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती हैं।
1. मनीष पांडे
अनुभवी बल्लेबाज मनीष को लखनऊ ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 4.60 करोड़ में खरीदा था। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल 2022 में लखनऊ की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
उन्होंने इस सीजन में लखनऊ के लिए 6 मैच खेले और 110.00 के इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 88 रन ही बना पाने में कामयाब रहे है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती हैं।
वहीं मनीष पांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 160 मैच खेले है और 121.52 के स्ट्राइक रेट के साथ अपने खाते में 3648 रन अपने नाम किये है।
2. एंड्रयू टाय
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को एलएसजी की टीम ने चोटिल मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था। टाई ने लखनऊ के लिए तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9.72 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए।
यदि वुड अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
एंड्रयू टाय के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 30 मैच खेले है और 8.59 के इकॉनमी रेट के साथ 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. मार्कस स्टोइनिस
इस लिस्ट में ऑस्ट्रलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर ड्राफ्ट के जरिये चुन लिया था।
उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी की और बहुत कम ओवर फेंके। मार्कस स्टोइनिस ने इस सीजन में 11 मैच की 10 पारियों में लखनऊ को रिप्रेजेंट करते हुए 147.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 156 रन बनाये है।
वहीं 5 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 11.29 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट लिए है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलएसजी उन्हें इतनी ही रकम के लिए बरकरार रखती है या रिलीज कर देती हैं।
इस ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 67 मैच खेले है और 137.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1070 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। वहीं 50 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 9.61 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट लिए है।