रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती हैं। वो इस समय तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है। वहीं वो आईपीएल में भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 120.18 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 268 रन ही बना पाने में कामयाब रहे। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रन रहा है।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 227 मैच खेले है और 129.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 5879 रन बनाये है। इस दौरान रोहित एक शतक और 40 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं 2006 के वर्ल्ड कप में उनके साथ खेलने वाली कुछ खिलाड़ी इस समय आईपीएल नहीं खेल रहे है।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ खेले थे लेकिन अब आईपीएल नहीं खेल रहे है।
1. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ खेले थे लेकिन आईपीएल में अब नहीं खेलते हैं।
पुजारा ने 2010 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2011 से लेकर 2013 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए।
वहीं 2014 में वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 के आईपीएल में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 मैच खेले है और मात्र 99.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. पीयूष चावला
दिग्गज स्पिनर पीयूष ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। वो 2006 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ खेले थे लेकिन अब वो आईपीएल नहीं खेलते हैं।
वहीं वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं।
पीयूष चावला के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 165 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 157 विकेट लिए है। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में 5वें स्थान पर है।
3. अबू नेचिम
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अबू नेचिम भी 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ खेले थे।
उन्होंने आईपीएल 2010 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मैच उन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
अबू नेचिम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 17 मैच खेले है और 8.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को ही पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल हुए है।
4. यो महेश
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर यो महेश भी इस लिस्ट में शामिल है। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू किया था और 2010 तक इसी टीम का हिस्सा रहे।
वहीं महेश 2011 से लेकर 2012 तक लेकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद महेश कभी आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए।
महेश के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 8.83 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 विकेट अपने नाम किये है। वहीं उन्हें सिर्फ 5 मैचों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिल पाया जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन ही बनाये।
5. ईशांत शर्मा
लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी 2006 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ खेले थे। वहीं वो आईपीएल में आखिरी बार 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए।
इस समय वो ना ही भारतीय टीम का हिस्सा है और ना ही किसी आईपीएल टीम का हिस्सा है। ईशांत आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी कि ओर से खेल चुके हैं।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 8.09 के इकॉनमी रेट की मदद से 73 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे है।