क्रिकेट में जब से टी20 क्रिकेट लोकप्रिय हुआ है तब से डॉट बॉल की संख्या में काफी कमी आई है। शायद ही कभी टी20 मैचों में आप डॉट बॉल देखते हैं क्योंकि बल्लेबाज हमेशा गेंद को जोर से हिट करना चाहते हैं।
इसी वजह से टी20 में लगातार डॉट गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों को ढूंढना मुश्किल होता हैं। इंडियन प्रीमियर लीग बल्लेबाजों के लिए मशहूर है।
वहीं इसी लीग में कुछ गेंदबाज डॉट बॉल फेंककर बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने देते हैं। कुछ खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में न सिर्फ बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते हैं, बल्कि ऐसा करके रिकॉर्ड भी बनाते हैं।
तो आज हम आपको उन टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डाली है।
3. प्रवीण कुमार
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपना कब्जा जमाया है। कुमार ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किया था और वो 2010 तक इसी टीम का हिस्सा रहे थे।
इसके बाद वो 211 से लेकर 2013 तक वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। प्रवीण कुमार ने 2012 के आईपीएल में 179 गेंदे डॉट डाली थी।
प्रवीण इसके बाद 2014 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। 2015 में यह दाएं हाथ का गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गया। वहीं 2016 और 2017 के सीजन में वो गुजरात लायंस की टीम से खेलते हुए नजर आये।
प्रवीण कुमार के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 119 मैच खेले है और 7.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 90 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
2. दीपक चाहर
टीम इंडिया के होनहार युवा गेंदबाज दीपक चाहर भी 2019 में एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने के बाद इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
दीपक चाहर ने आईपीएल 2020 में 190 डॉट गेंदें फेंकी थीं। चाहर ने आईपीएल उस सीजन में 64.3 ओवर फेंके थे, जिनमें से लगभग आधी डॉट बॉल थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अभी तक 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे है।
वो आईपीएल 2022 में चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाए और इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उनकी कमी साफ तौर पर दिखाई दी थी।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा काबिज है। उन्होंने आईपिल 2022 में सबसे ज्यादा 200 डॉट गेंदे फेंकने का कारनामा करके दिखाया है।