आईपीएल 2022 का खिताब नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देते हुए जीत लिया। इस सीजन में खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिले है।
कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल में सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी दबाव में आ जाते हैं।
एक बल्लेबाज अक्सर दबाव में बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करता है और इस चक्कर में कई बार आउट हो जाता हैं। वहीं गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ के साथ स्ट्रगल करता हैं और दबाव में वाइड गेंद डालते हैं।
तो इस चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे टॉप 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा वाइड गेंद डाली है।
1. प्रसिद्ध कृष्णा- 43 वाइड
इस लिस्ट में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल मिलाकर 43 वाइड गेंद डाली है।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को राजस्थान ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 10 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले है और 8.29 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 विकेट लिए है।
वहीं कृष्णा ने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था और 2021 तक इसी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आये थे। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 51 मैच खेले है और 8.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 49 विकेट लिए है।
2. एस श्रीसंत- 30 वाइड
पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत आईपीएल के पहले सीजन (2008) में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 के आईपीएल में 30 वाइड फेंकी थी।
इसके बाद वो 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम में शामिल हो गए और इसके बाद वो 2013 में आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस सीजन में उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग गया था और इसी वजह से उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया और बाद में यह बैन 7 साल का कर दिया गया था।
2020 में ये बैन खत्म हो गया था। श्रीसंत ने आईपीएल 2022 में रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
श्रीसंत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 44 मैच खेले है और 8.14 के इकॉनमी रेट की मदद से 40 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
3. शार्दुल ठाकुर- 29 वाइड
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था।
उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में फेल हो गए। वहीं उन्होंने इस सीजन में 29 वाइड गेंदे डाली है।
ठाकुर ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले है और 9.79 के इकॉनमी रेट से 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।