भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रही है।
सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 12 जून को कटक में, तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
वहीं चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जानें वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में कई गेंदबाज ऐसे भी रहे है जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।
1. रविचंद्रन अश्विन
ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। हालांकि आश्विन अब सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलते हैं और वो भारत के लिए ,मुख्य टेस्ट गेंदबाज के रूप में खेलते हैं।
अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.8 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट अपने नाम किये है।
2. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए है। उनका अफ्रीका के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 2018 जोहान्सबर्ग में आया जहां उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए।
ये उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। वो 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है और अपने विकेटों की संख्या को और बढ़ा सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.99 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 58 विकेट लिए है।
3. जूनियर डाला
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जूनियर डाला भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले है और 7 विकेट लिए है।
वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 10 मैच खेले है और 9.59 के खराब इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
4. जहीर खान
इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच खेले है और 6 विकेट लिए है।
जहीर खान का वनडे और टेस्ट करियर तो काफी लंबा रहा है लेकिन टी20 इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने अपने करियर में 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.64 के इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट ही लिए है।
5. क्रिस मॉरिस
पूर्व दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले है और 6 विकेट लिए है। इसी वजह से मॉरिस इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
मॉरिस के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 8.4 के इकॉनमी रेट के साथ 34 विकेट लिए है। वहीं 13 पारियों में मॉरिस ने बल्ले से 133 रन बनाये है।