भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।
दोनों टीमों के बीच अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 9 मैच जीते हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका को 6 में जीत मिली है। वहीं 2 मैच रद्द हो गए है।
इस दौरान कई बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
1. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर है लेकिन वो 9 जून से शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल रहे है। उनकी जगह टीम की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर होगी।
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.07 के स्ट्राइक रेट की मदद से 362 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस दौरान रोहित 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर 106 रन है।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 139.55 के स्ट्राइक रेट की मदद 3313 रन बनाये है। इस दौरान वो 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. सुरेश रैना
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपना कब्जा जमाया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
रैना ने इन मैचों में 148.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 339 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। उनका हाईएस्ट स्कोर 60 गेंदों पर 101 रन है, जो उन्होंने साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था।
सुरेश रैना ने भारत के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.87 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1605 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. जेपी डुमिनी
बाएं हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने भारत के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 121.90 के स्ट्राइक रेट की मदद से 295 रन अपने नाम किये है।
इसी वजह से वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे है। डुमिनी ने भारत के खिलाफ 3 अर्धशतक भी जड़े है और उनका हाईएस्ट स्कोर 68 रन है।
डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका को 81 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 126.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 1934 रन बनाये है। डुमिनी के नाम 11 अर्धशतक दर्ज है।
4. विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 254 रन बनाये है।
विराट कोहली इस दौरान 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। स्कोर नाबाद 72 रन है। विराट को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया है।
विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 97 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए है।