131 मैच खेले आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी और इसका समापन 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिताब जीतने के साथ खत्म हो गया। कहा जाता हैं कि टी20 में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है लेकिन गेंदबाजों ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
आईपीएल के इस सीजन में कई ऐसे मैच देखने को मिले है जहां गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मैच जितवाए है। कई युवा गेंदबाजों ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
1 . युजवेंद्र चहल
स्पिनर युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
चहल ने भी इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया था। उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले है और 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 27 विकेट लिए है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 131 मैच खेले है और 7.61 के इकॉनमी रेट से 166 विकेट अपने नाम किये है।
2. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से इस सीजन में सभी को प्रभावित किया है।
वानिंदु हसरंगा ने इस सीजन में 16 मैच खेले है और 7.54 के इकॉनमी रेट की मदद से 26 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
3. कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 9.25 करोड़ की बड़ी रकम में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
वो पंजाब की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेले है और 8.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 विकेट लिए है।
रबाडा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 63 मैच खेले है और 8.26 के इकॉनमी रेट की मदद से 99 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है।
4. उमरान मलिक
सनराइजर्स हैदराबाद ने 22 साल के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन कर लिया था। उमरान ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है।
इस सीजन में उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उन्होंने इस सीजन की 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी है।
वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इस सीजन के फाइनल में 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उमरान ने इस सीजन में 14 मैच खेले है और 9.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 22 विकेट लिए है।
उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते इस अनकैप्ड तेज गेंदबाज को 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
5. कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
कुलदीप यादव ने इस सीजन में दिल्ली के लिए 14 मैच खेले है और 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उन्होंने आईपीएल में कुल 59 मैच खेले है और 8.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट लिए है।