आईपीएल 2022 खत्म हो चुका हैं और इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली नयी फ्रेंचाइजी ने खिताब को अपने नाम किया है। इस सीजन में बल्लेबाजों द्वारा एक से बढ़कर एक पारियां देखने को मिली है।
इस सीजन में जोस बटलर के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी ऐसी भी देखने को मिली है जिसमें उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया है। आईपीएल में इससे पहले भी कई बल्लेबाज बिना चौके लगाए शानदार पारियां खेली है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने बिना एक चौका लगाए शानदार पारियां खेलकर दिखाई है।
1. जोस बटलर
इस लिस्ट में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 47 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली थी।
यह आईपीएल इतिहास में बिना चौका लगाए खेली गयी सबसे बड़ी पारी है। हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
जोस बटलर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 149.05 स्ट्राइक रेट के साथ 863 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. नीतीश राणा
नीतीश ने बिना चौंका लगाए शानदार पारी खेली का कारनामा 2017 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया था। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ इंदौर में 34 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली थी।
मुंबई इंडियंस ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश ने उस सीजन में 14 मैच खेले थे और 143.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 361 रन बनाये थे। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।
वहीं अगले साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो गए थे और तबसे उनकी ही टीम का हिस्सा है। नीतीश ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 143.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 361 रन बनाये है। इस दौरान नीतीश राणा 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. संजू सैमसन
आईपीएल 2017 में संजू सैमसन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे। उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 31 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली थी। इस मैचों को दिल्ली ने 7 विकेट से जीत लिया था।
वर्तमान में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम ने इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। इस सीजन में उन्होंने अच्छी कप्तानी करने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया था।
संजू सैमसन ने इस सीजन में 17 मैच खेले है और 146.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 458 रन बनाये है। संजू के नाम इस सीजन में 2 आईपीएल शतक भी दर्ज है।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 138 मैच खेले है और 135.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3526 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से आरआर ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में तेवतिया ने 5 छक्के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में ही जड़ दिए थे। उनकी इस पारी में एक भी चौका नहीं था।
5. डेविड मिलर
डेविड मिलर आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। मिलर ने उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों 6 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिखाई थी।
उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। मिलर इस सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है और उन्होंने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले है और 142.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 481 रन बनाये है। इस दौरान डेविड मिलर के बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।