नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीजन में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
वहीं आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिले है जो पूरी सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं लेकिन प्लेऑफ में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाते है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में खेले प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
1. जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने इस पूरे ही सीजन में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 17 मैचों में 149.05 स्ट्राइक रेट की मदद से 863 रन बनाये है।
वहीं प्लेऑफ की बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच खेले है और 234 रन बनाये है जिसमें एक शतक (106*), एक अर्धशतक (89) और 39 रन की पारी शामिल है।
वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मैच खेले है और 149.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2831 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 3 प्लेऑफ मुकाबलों में 190 रन अपने खाते में जोड़े थे और टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने एलिमिनेटर में कोलकाता के खिलाफ 28, क्वालीफायर 2 में गुजरात लायंस के खिलाफ 93* और फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 रन की शानदार पारियाँ खेली थी।
आईपीएल 2022 में वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए है। वार्नर इस सीजन में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में 12 मैच खेले और 150.52 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 432 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. रजत पाटीदार
आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 170 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112* और क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों की शानदार पारी खेली थी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में 8 मैच खेले है और 152.75 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 333 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो एक शतक और 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
4. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीजन में तीन प्लेऑफ मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 156 रन अपने खाते में जोड़े थे।
उन्होंने क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 35, क्वालीफायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 115* रन की पारी खेली थी।
इस सीजन में वो गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में 11 मैच खेले और 122.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 317 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
5. मुरली विजय
मुरली विजय आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। मुरली ने 3 प्लेऑफ खेले थे और 156 रन बनाए थे। इस दौरान वो एक शतक भी लगाने में कामयाब रहे थे।
उन्होंने एलिमिनेटर में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 1 रन, क्वालीफायर 2 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 113 और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 42 रन की पारी खेली थी।