आईपीएल 2022 खत्म होने की कगार पर है। इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस लीग में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
इस लीग में अब तक कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा (54) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है।
शिखर धवन और विराट कोहली क्रमशः 47 और 44 अर्द्धशतक के में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है।
तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम आपको बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारियों में दस अर्धशतक लगाने का कारनामा करके दिखाया है।
1. शॉन मार्श
2008 में शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
मार्श ने उस सीजन में 11 मैच खेलते हुए 139.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले थे।
इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी शुरू की 21 पारियों में 10 अर्धशतक जड़ दिए थे। उन्होंने आईपीएल में कुल 71 मैच खेले और 132.74 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2477 रन अपने नाम किये। इस दौरान वो एक शतक और 20 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।
2. लेंडल सिमंस
वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने 2015 में मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और फिर 2017 के आईपीएल के दौरान भी टीम को खिताब जिताने में मदद की थी।
सिमंस ने 23 पारियों में 10 अर्द्धशतक बनाए। सिमंस ने आईपीएल में 29 मैच खेले है और 126.64 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1079 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
3. केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे।
उन्होंने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 93.51 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 216 रन बनाये है। हालांकि विलियमसन ने आईपीएल करियर की शुरू की 27 पारियों में 10 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।
विलियमसन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 76 मैच खेले है और 126.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2101 रन बनाये थे। इस कीवी बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 18 अर्धशतक दर्ज है।
4. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले साल टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से खेलते हुए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 635 रन बनाये थे।
इस दौरान वो एक शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। गायकवाड़ ने 35 मैच में 10 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
आईपीएल में उन्होंने अभी तक 36 मैच खेले है और 130.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1207 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) 2012 और 2014 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
उन्होंने 2012 में टीम को खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन में 17 मैच खेलते हुए 106.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 409 रन बनाये थे।
इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए।
उन्होंने अपनी पहली 36 पारियों में 10 अर्द्धशतक जड़े थे। जैक कैलिस ने आईपीएल में कुल 98 मैच खेले है और 109.23 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2427 रन बनाये है। कैलिस के नाम आईपीएल में 17 अर्धशतक दर्ज है।