किसी भी टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो साझेदरियां निभाना बहुत जरुरत होती है तभी एक टीम कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहती हैं या बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेती हैं।
वहीं हमें आईपीएल में भी एक से बढ़कर एक साझेदारियां देखने को मिली है। तो आज हम आपको आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए टॉप 3 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में आपको बताने जा रहे है।
1. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 20 ओवरों में नाबाद 210 रन की साझेदारी की थी।
यह आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए की गयी सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन जोड़े थे।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने केकेआर के खिलाफ 70 गेंद में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 140 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना पायी और 2 रन से मैच हार गयी।
2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी।
इस मैच में कोहली ने 55 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं 360 डिग्री नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद में 10 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 129 रन की पारी खेली थी।
इन दोनों खिलाड़ियों की पारियो की मदद से बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी।
लक्ष्य का पीछा करनी उतरी गुजरात लायंस 18.4 ओवरों में 104 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और 144 रन से यह मैच हार गयी थी।
3. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
इस लिस्ट में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी एक बार और अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। 2015 में मैच नंबर 46 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 215* रनों की साझेदारी निभाई थी।
इन दोनों की पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 235 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी।
कोहली ने इस मैच में 50 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये थे। वहीं एबी डिविलियर्स ने 59 गेंद में 19 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी थी। वहीं बैंगलोर ने यह मैच 39 रन से जीत लिया था।