सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2021 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर थी। उन्होंने उस सीजन में 14 मैच खेले थे जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं आईपीएल 2022 में टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन की तुलना में बेहतर रहा। हालांकि इस सीजन में भी हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में फेल हो गयी।
हैदराबाद ने इस सीजन के पहले दो मैच हारने के बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद उनकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गयी और अगले 7 मैचों में उन्हें 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी।
एसआरएच ने इस सीजन में अपने 14 लीग मैचों में 6 जीते है और 8 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम ने कई विदेशी खिलाड़ियों को इस सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था।
इनमें से कुछ विदेशी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और कुछ को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 से पहले
रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
1. केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेले और 93.51 के खराब स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 216 रन ही बना पाने में सफल हुए है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे है।
2020 और 2021 में भी वो ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए थे। इस चीज की वजह से हैदराबाद की फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने और सस्ते दाम में खरीदने का फैसला कर सकती हैं।
विलियमसन ने आईपीएल में कुल 76 मैच खेले है और 126.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2101 रन बनाये है। इस दौरान वो 18 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 26 रन बनाये।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था। मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम की वजह से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में हैदराबाद की टीम ग्लेन फिलिप्स को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।
3. शॉन एबॉट
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शॉन एबॉट ने आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था। हालांकि इस ऑलराउंडर को उस सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला।
हालांकि इन मैचों में वो सिर्फ 26 रन जबकि गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हैदराबाद की टीम ने 2.40 करोड़ में खरीदा था।
इस सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 47 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर सकती हैं।