आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी और अब यह सीजन खत्म होने की कगार पर है। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद में 29 मई को खेला जाएगा।
इस सीजन में दो नयी टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के आने से 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दी है। सभी टीमों ने मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया है।
इस सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और अपने प्राइस टैग को सही साबित करके दिखाया है।
तो आज हम आपको उन टॉप 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
1. डेविड वार्नर- दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा है।
उन्होंने इस सीजन में 12 मैच में दिल्ली को रिप्रेजेंट करते हुए 150.52 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 432 रन बनाये है। इस दौरान वार्नर के बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा है जोकि उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था।
2. क्विंटन डी कॉक- लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। वो पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने प्राइस टैग को सही साबित किया है। क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले और 148.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 508 रन बनाये है।
इस दौरान डी कॉक 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 140 रन रहा है जो उन्होंने कोलकाता क नाईट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
3. लियाम लिविंगस्टोन- पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 नीलामी में 11.50 करोड़ की भारी कीमत में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने भी इस सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
लिविंगस्टोन ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 182.08 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 437 रन बनाये है। इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
आईपीएल 2022 में उनका हाईएस्ट स्कोर 70 रन है जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो 6 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे है।
4. वानिंदु हसरंगा- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो उस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है।
हसरंगा आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 15 मैच खेले है और 7.62 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट लिए है।
5. कगिसो रबाडा- पंजाब किंग्स
इस लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गया है। तेज गेंदबाज रबाडा को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 9.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी साथ जोड़ा था।
उन्होंने भी इस सीजन में अपने प्राइस टैग को सही साबित करते हुए इस सीजन में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब हुए है।
कगिसो रबाडा ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 8.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।