आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। उन्होंने इस सीजन में खेले 14 लीग मैचों में 6 में जीत और 8 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांच मैच जीत कर आईपीएल 2022 के बीच में अंकतालिका में टॉप टीमों में से एक थी। हालांकि इसके बाद वो जीत की पटरी से उतर गए और कभी वापसी ही नहीं कर सके।
इस सीजन में टीम ने मेगा नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके बदलाव किया है। हैदराबाद ने इस सीजन में जैसा प्रदर्शन करके दिखाया है उसे देखकर लगता हैं कि वो आईपीएल 2023 में कुछ और विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेंगे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें हैदराबाद आईपीएल 2023 में टारगेट कर सकती हैं।
1. शाकिब अल हसन
हैरान कर देने वाली बात ये है कि ऑलराउंडर शाकिब को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। शाकिब की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती हैं।
शाकिब अल हसन 2018 और 2019 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
हैदराबाद एक बार अपने इस पूर्व खिलाड़ी आईपीएल 2023 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती हैं। शाकिब अगर टीम में आते हैं तो टीम थोड़ी संतुलित हो जाएगी।
2. मार्टिन गप्टिल
हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। हालांकि कप्तान केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए।
वहीं अंतिम दो मैचों में अभिषेक के साथ प्रियम गर्ग पारी की शुरुआत करने आये लेकिन उन्होंने एक मैच में रन बनाये और एक मैच में वो जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
टीम को अगर अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें एक अच्छे सलामी बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करना होगा जो टीम को अच्छी शुरुआत।
ऐसे में हैदराबाद फ्रेंचाइजी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
3. एडम जंपा
हैदराबाद की टीम में पिछले कुछ सीजन में टी20 के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान थे। हालांकि इस सीजन में वो टीम का हिस्सा नहीं है वोई गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे है।
हैदराबाद को इस सीजन में उनकी कमी साफ तौर पर खली है। इस साल उनके मुख्य स्पिनर वाशिंगटन सुंदर थे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चोट के कराण वह लगातार नहीं खेल सके।
ऐसे में एसआरएच की टीम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा को आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में टारगेट कर सकती हैं। जंपा पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।