आईपीएल इतिहास में एक से बढ़कर एक विदेशी बल्लेबाज खेलते हुए देखने को मिले है जिन्होंने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वहीं इस लीग में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और इस वजह से उन्हें अगले सीजन में खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
हालांकि इस लीग में कई ऐसे सक्रिय विदेशी खिलाड़ी भी देखने को मिले है जिन्हें कभी भी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सका ,हालांकि उन सभी ने अपने देशों या अलग-अलग लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बताने जा रहे है जो आईपीएल में कभी खेलते हुए दिखाई नहीं दिए है।
1. जेम्स विंस
यह बड़ी हैरान कर देने वाली बात है कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को आईपीएल में अभी तक कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया है। उन्हें दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।
विंस ने अपने करियर में अभी तक कुल 287 मैच खेले है और 133.04 रेट की मदद से 7525 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 39 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। उन्हें टी20 में भी खेलने का काफी अनुभव है।
रुट ने कई बार आईपीएल की नीलमी में हिस्सा लिया है लेकिन कभी भी किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
रुट ने अपने करियर 87 टी20 मैच खेले है और 126.76 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1994 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 13 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 126.30 के स्ट्राइक रेट के साथ अपने खाते में 893 रन जोड़ने में कामयाब रहे है। रुट के नाम 5 अर्धशतक भी दर्ज है।
3. पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को आईपीएल नीलामी में कभी भी किसी टीम ने नहीं खरीदा नहीं है। उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में और अपने देश के लिए टी20 में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
पॉल स्टर्लिंग ने अपने करियर में अभी तक 276 मैच खेले है और 141.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6952 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 47 अर्धशतक देखने को मिला है।
इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 2776 रन बनाये है। इस दौरान स्टर्लिंग एक शतक और 20 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
4. समित पटेल
इस लिस्ट में समित पटेल भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। इंग्लैंड के इस स्पिन ऑलराउंडर ने अभी तक 351 टी20 मैच खेले है और 125.91 के स्ट्राइक रेट के साथ 5962 रन बनाये है। इस दौरान वो 32 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.24 के इकॉनमी रेट की मदद से 290 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
हालांकि ये हैरान कर देने वाली बात है की समित पटेल को आईपीएल में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है। उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
5. स्टुअर्ट ब्रॉड
इस लिस्ट में इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी ने अपना नाम दर्ज करवाया है। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 85 टी20 मैच खेले है और 7.19 के इकॉनमी रेट की मदद से 100 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 56 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 7.62 के इकॉनमी रेट के साथ 65 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।