आईपीएल 2022 में प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिए कुछ नए एवं महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं। जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है और हो सकता हैं शायद आप इससे अंजान होंगे।
इन नियमों के अनुसार यदि प्लेऑफ या फाइनल मैच बारिश की वजह से तय समय पर शुरू नहीं हो पाता हैं तो उसके रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निर्धारित किया जाएगा।
हालांकि बारिश के चलते कोई प्लेऑफ या फाइनल मैच रद्द हो जाता हैं तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
गुजरात कर चुका हैं फाइनल में प्रवेश
हालांकि कल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। गुजरात इस सीजन में टॉप पर रही थी और उन्होंने राजस्थान को 7 हराते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली थी।
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच से पहले 30 मई को ‘रिजर्व डे’ रखा गया है लेकिन यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश के कारण अगर मैच नहीं हो पाता हैं तो इसमें भी पहले वाले ही नियम लागो होंगे।
हालांकि प्लेऑफ मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। दोनों ही प्लेऑफ मैच लगातार दो दिन में जिनमें से एक कल हुआ था और एक आज आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2022 में बारिश की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिए 200 मिनटों के अलावा अतिरिक्त 2 घंटे का समय भी मिलेगा।
प्लेऑफ के मैच अधिकतम रात 9:40 बजे से और फाइनल मुकाबला अधिकतम रात 10:10 बजे से शुरू किये जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान ओवर पूरे फेंके जाएंगे।
इस दौरान पहले की तरह ही एक पारी में 2 बार टाइम आउट ले सकते हैं लेकिन यदि मैच शुरू होने में देरी हो जाती हैं तो फिर इसकी जगह सिर्फ एक बार ही टाइम आउट मिलेगा।
वहीं अगर मैच शुरू होने में और देरी हो जाती हैं तो 5-5 ओवरों का मैच भी खेल सकते हैं लेकिन किसी भी स्थिति में मैच अधिकतम रात 11:56 से शुरू होने चाहिए।
इस दौरान किसी भी टीम को अपनी पारी में टाइम आउट नहीं लेने दिया जाएगा। हालांकि गुजरात और लखनऊ के बीच हुए मैच में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला है।
फाइनल मैच 8:00 बजे से शुरू होगा
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले पहले की तरह ही शाम 7:30 बजे से खेले गए है जबकि 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाने वाला फाइनल मैच आधे घंटे देर से यानी रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
यदि किसी मैच में एक टीम पहली पारी खेल लेती है और दूसरी पारी में कम से कम 6 ओवर तक खेल हो जाता हैं तो लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता हैं तो इसमें डकवर्थ लुईस विधि (DLS Method) के जरिए विनर घोषित किया जाएगा।