आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि आईपीएल 2022 में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिसमें से टीम को 6 में जीत और 8 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। उनके पॉइंट्स टेबल में 12 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.146 का रहा है।
कोलकाता ने इस सीजन की शुरुआत की अच्छी शुरूआत की थी लेकिन बीच सीजन में उन्हें लगातार 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी। टीम के कई खिलाड़ी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इस वजह से वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
इसीलिए वे इस सीजन खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने इस सीजन में कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और टीम उन्हें आईपीएल 2023से पहले रिलीज कर सकती हैं।
1. एरोन फिंच
एलेक्स हेल्स ने जब आईपीएल 2022 में बायो बबल का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर लिया था।
हालांकि इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसी कारण फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
फिंच ने इस सीजन में 5 मैच खेले और 140.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 86 रन ही बना पाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक देखने को मिले है।
2. अजिंक्य रहाणे
कोलकाता ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए उन्हें एक करोड़ की बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि वो बल्ले से रन बनाने के लिए नाकाम रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में 7 मैच खेले है और 103.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 133 रन बनाये है।
3. शेल्डन जैक्सन
सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को केकेआर ने उनके 60 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि इस सीजन में उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
जैक्सन ने आईपीएल 2022 में 5 मैच खेले है और 88.46 के खराब स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 23 रन ही बना पाने में कामयाब हुए है।
4. शिवम मावी
इस तेज गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में दोबारा अपने साथ जोड़ा था। हालांकि मावी अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई करने में कामयाब नहीं हो सके।
शिवम मावी ने इस सीजन में 10 मैच खेले है और 10.32 के खराब स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 5 ही बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।
इस वजह से कोलकाता उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
5. बाबा इंद्रजीत
तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाबा इंद्रजीत को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने को दी।
बाबा इंद्रजीत इस भूमिका को निभाने में पूरी तरह से फेल हो गए। उन्होंने इस सीजन में 3 मैच खेले और 7 के खराब औसत से मात्र 21 रन ही बना पाने में सफल हुए।