आईपीएल 2022 का 67वां मैच फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया।
वहीं जब इस सीजन में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया था।
इस मैच में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं गुजरात ने अल्ज़ारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को खिलाया।
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि शुभमन गिल 4 गेंद में एक रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 13 गेंद में 2 चौको और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए।
वेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने साहा के साथ 24 रन जोड़े। इसके बाद साहा 22 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर के साथ पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इस साझेदारी को वानिंदु हसरंगा ने मिलर को आउट करते हुए तोड़ा मिलर ने 25 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
मिलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल तेवतिया ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 3 गेंद में 2 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
तेवतिया के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये राशिद खान के साथ हार्दिक ने तेजी से छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। इसी वजह से गुजरात 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाने में कामयाब रहे।
हार्दिक 47 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं राशिद 6 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वहीं मैक्सवेल और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को राशिद ने फाफ को आउट करते हुए तोड़ा।
फाफ ने 38 गेंद में 5 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मैक्सवेल के साथ कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।
इस साझेदारी को राशिद ने कोहली को आउट करते हुए तोड़े। कोहली ने 54 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। ये कोहली का इस आईपीएल में अभी तक का हाईएस्ट स्कोर है।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक के साथ मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 24 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 18.4 ओवरों में जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से राशिद ने ही 2 विकेट लिए।
अंत में मैक्सवेल ने 18 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे है। वहीं दिनेश कार्तिक 2 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने अपने 14 लीग मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और 6 में हार मिली है। वो अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने अपने 14 लीग मैच खेले है जिनमें से टीम को 10 में जीत और 4 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वो अंकतालिका में टॉप पर है।