आईपीएल 2022 के 66 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट खोये 210 रन बनाये।
लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंद में 10 चौको और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल भी 51 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जो हमने पहले देखी थी। क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने कई रिकॉर्ड बनाये और कई तोड़े। तो आज हम आपको उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
1. आईपीएल में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर
175* क्रिस गेल आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, बैंगलोर 2013
158* ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी, बैंगलोर 2008
140* क्विंटन डी कॉक एलएसजी बनाम केकेआर,डीवाईपी, मुंबई 2022
133* एबी डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 2015
132* केएल राहुल पीबीकेएस बनाम आरसीबी, दुबई 2020
2. आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
229 कोहली- डिविलियर्स आरसीबी बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
215* कोहली- डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 2015
3. केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
210* राहुल- डी कॉक पहले विकेट के लिए,डीवाईपी मुंबई 2022
167* रोहित शर्म- हर्षल गिब्स दूसरे विकेट के लिए, कोलकाता 2012
139 डेविड वार्नर- शिखर धवन पहले विकेट के लिए, हैदराबाद 2017
4. क्विंटन डी कॉक की केकेआर के खिलाफ खेली गयी अंतिम 5 पारियां
78*(44)
2(6)
55(42)
50(29)
50*(36)
5. आईपीएल में सर्वाधिक हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वार्नर- 6
विराट कोहली/शिखर धवन/केएल राहुल- 5
6. क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में आईपीएल करियर के 100 छक्के पूरे किये है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ कुल 10 छक्के मारे और आईपीएल में उनके छक्कों की संख्या 105 हो गयी है।
7. पहली बार किसी टीम ने आईपीएल में बिना विकेट खोए पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की है
8. अंतिम 5 ओवर में लखनऊ ने 71 रन बनाये। 16वें ओवर की शुरुआत के बाद से डी कॉक ने काफी रन बटोरे