आईपीएल 2022 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है। इसी वजह से टीम अब बेंच स्ट्रेंथ को परखने की कोशिश कर रही है।
इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए और 22 साल के लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया.
बता दें कि प्रशांत ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ एक टी20 मैच खेला है। लेकिन फरवरी में हुई मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के इस लेग स्पिनर को पल भर में करोड़पति बना दिया।
प्रशांत को चेन्नई की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस से 6 गुना ज्यादा कीमत पर 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन अब उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है।
प्रशांत सोलंकी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। वह नेट बॉलर के तौर पर टीम से जुड़े और महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों से खेल की बारीकियां सीखीं।
उन्होंने अब तक केवल एक पेशेवर टी20 मैच खेला है। इसके बावजूद चेन्नई ने इस लेग स्पिनर को नीलामी में भारी कीमत में खरीदा।
यानी धोनी की टीम को इस गेंदबाज के टैलेंट पर पूरा भरोसा है। यह बात प्रशांत ने टीम के नेट सेशन में भी साबित कर दी है।
उन्होंने अपनी लेग स्पिन से चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। इससे जुड़े कई वीडियो सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं।
Prashanth Solanki to Jadeja 😲 pic.twitter.com/RYMJpk6x86
— 🎰 (@sharukhMSD) March 22, 2022
Of the nets ➡️ the #Yellove Pride!💛#CSKvGT #WhistlePodu 🥳for the #SuperDebut 🦁 pic.twitter.com/62c2XZiPUc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 15, 2022
प्रशांत ने अब तक खेले 9 लिस्ट-ए मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में डेब्यू पर 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
48 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल प्रशांत मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे और उन्हें संक्रमण हो गया।
इस वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि अब उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है।
2 साल पहले प्रशांत का वजन बहुत ज्यादा था। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपना वजन 86 से घटाकर 67 किलो कर लिया था।
सोलंकी की खास बात यह है कि उनका गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न से मिलता-जुलता है।
उनकी गेंद काफी स्पिन करती है। इसी वजह से फैंस उन्हें ‘धोनी का शेन वॉर्न’ भी कहते हैं।
पिछले साल जब वह सीएसके द्वारा नेट बॉलर थे, तब उन्होंने अपनी लेग स्पिन से टीम के कई बल्लेबाजों को परेशान किया था।
वहीं धोनी ने इस खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचान लिया था। इसी वजह से चेन्नई ने इस गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में इतनी भारी कीमत पर खरीदा।