क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जो अंडर-19 लेवल पर उस देश के लिए खेलते हैं जहां वो पैदा हुए है और फिर इंटरनेशनल लेवल पर दूसरे देश के लिए खेलते हैं।
क्रिकेट करियर में बेहतर मौके, खेल में आगे बढ़ने की इच्छा कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से खिलाड़ी देशों को बदलना पसंद करते हैं।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारें में बताने जा रहे है जो अंडर-19 लेवल पर अपने जन्म लेने वाले देश के लिए खेले है और इंटरनेशनल लेवल पर दूसरे देश के लिए खेले है।
5. इमरान ताहिर
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे, लेग स्पिनर ने अपने जन्म के देश में जूनियर क्रिकेट खेला है और 1998 में अंडर -19 लेवल पर वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने अपने अंडर -19 में खेले 16 मैचों में 15 विकेट लिए है।
वह 1998 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं उन्होंने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था।
इस पूर्व स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 165 मैच खेले है और 263 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता का स्वाद चखा है।
4. कॉलिन डी ग्रैंडहोम
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने अंडर-19 लेवल पर जिम्बाब्वे को रिप्रेजेंट किया है और वर्ल्ड कप में उनके लिए खेले थे।
छह मैचों में उन्होंने 23.5 की औसत से 94 रन बनाए और उस दौरान उनका अंडर- 19 का हाईएस्ट स्कोर 41 रन था जो श्रीलंका के खिलाफ आया था।
2006 में, वह न्यूजीलैंड शिफ्ट गए और डोमेस्टिक सर्किट में ऑकलैंड को रिप्रेजेंट किया जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई।
35 साल के ग्रैंडहोम ने अभी तक न्यूजीलैंड टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 114 मैच खेले है और 2,635 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 90 विकेट लिए है।
3. गैरी बैलेंस
जिम्बाब्वे में जन्मे और पले-बढ़े गैरी बैलेंस ने 2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की अंडर-19 क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट किया जहां उन्होंने पांच मैचों में 27.40 की औसत से 137 रन बनाए।
वहीं क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए वो इंग्लैंड चले गए। इस खब्बू बल्लेबाज ने इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और 16 वनडे खेले है और क्रमशः 1498 और 297 रन बनाये है।
2. ग्रांट इलियट
कीवी ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के लिए उपयोगी रहे है लेकिन नियमित रूप से टीम में अपनी जगह कभी नहीं बना पाए।
2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 84 रनों की जबरदस्त पारी न्यूजीलैंड के लिए खेली गई उनके करियर की सबसे प्रभावशाली पारी रही है।
हालाँकि, न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले, वह दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। छह मैचों में उन्होंने 130 रन बनाए है, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन है जो श्रीलंका के खिलाफ आया।
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने अगस्त 2018 में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 105 मैच खेले है और 2,233 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 57 विकेट चटकाए है।
1. जोनाथन ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से छह मैच खेले है और 39 की औसत से 156 रन बनाए। मई 2015 में ट्रॉट आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट और 68 वनडे खेले है और क्रमशः 3835 और 2819 रन अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और मात्र 138 रन बनाये है।