आईपीएल 2022 का 60वां मैच मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने आरसीबी को 54 रन से हरा दिया।
इस सीजन में जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब पंजाब ने 5 विकेट से मैच जीत लिया था।
इस मैच में पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं बैंगलोर की टीम इस मैच में बिना बदलाव उतरी। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ते हुए बेहतरीन शुरुआत दी। इस दौरान बेयरस्टो ज्यादा आक्रामक दिखे।
इस साझेदारी को ग्लेन मैक्सवेल ने धवन को आउट करते हुए तोड़ा। धवन ने 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भानुका राजपक्षे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 3 गेंद में 1 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए।
इसके कुछ देर बाद अच्छा खेल रहे बेयरस्टो भी शाहबाज अहमद की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान मयंक के साथ लियाम लिविंगस्टोन ने चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने मयंक को आउट करते हुए तोड़ा। मयंक ने 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन की पारी खेली।
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 5 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
जितेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हरप्रीत भी 5 गेंद में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर हर्षल की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषि धवन के साथ लिविंगस्टोन ने सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े।
इस साझेदारी में ज्यादा योगदान लिविंगस्टोन का ही रहा। इस साझेदारी को हर्षल ने लिविंगस्टोन को आउट करते हुए तोड़ा। लिविंगस्टोन ने 42 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली।
इसके बाद पंजाब ने आखिरी ओवर में ऋषि धवन और राहुल चाहर के और विकेट खोये। अंत में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाने में कामयाब रही।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए। वहीं हसरंगा ने 2 और मैक्सवेल, शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम के लिए विराट कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस साझेदारी को कगिसो रबाडा ने कोहली को आउट करते हुए तोड़ा।
कोहली ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कप्तान फाफ ऋषि धवन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन की पारी खेली थी।
फाफ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये महिपाल लोमरोर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 3 गेंद में एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर ऋषि की गेंद पर ही आउट हो गए।
उसके बाद मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने पाटीदार को आउट करते हुए तोड़ा। पाटीदार ने 21 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 22 गेंद में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर हरप्रीत की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद दिनेश कार्तिक भी 11 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद शाहबाज 14 गेंद में 9 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
शाहबाज के आउट होने के कुछ देर बाद ही हसरंगा 1 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। हसरंगा के आउट होने के बाद हर्षल पटेल भी 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
आरसीबी अंत में 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रबाडा ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा ऋषि धवन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा हरप्रीत बरार और अर्शदीप को एक-एक विकेट मिला।