आईपीएल 2022 में अभी तक एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले है। कई मैचों में बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है तो कई मैचों में गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है।
पॉवरप्ले में अलग-अलग गेंदबाजों ने अलग-अलग मैचों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब हासिल की है। पारी की शुरुआत में बड़े बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम की स्थिति थोड़ी डगमगा सी जाती हैं।
आईपीएल 2022 में कई सीनियर गेंदबाजों के साथ-साथ युवा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी टॉप पर चल रहे है।
हालांकि उन्होंने पॉवरप्ले में गेंदबाजी नहीं की है। तो आज हम आपको उन टॉप 4 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
आईपीएल 2022 में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज
4. उमेश यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश यादव को 2 करोड़ में शामिल किया था। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस सीजन में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहा है। वो पॉवरप्ले में टीम को विकेट निकालकर दे रहे है।
पॉवरप्ले में उन्होंने अब तक 10 मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किये है और साथ ही साथ किफायती गेंदबाजी भी की है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज उन्हें बड़ी ही सावधानी से खेल रहे है।
उमेश ने वैसे इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है और 7.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी ने 9.25 की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ लिया था।
कगिसो रबाडा ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि वो थोड़े महंगे साबित हुए है लेकिन टीम को विकेट निकालकर दे रहे है।
वो अभी तक पॉवरप्ले में 10 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक खेले 10 मैचों में 8.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए है। वो पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
2. मोहम्मद शमी
आईपीएल 2022 में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी में अपने साथ 6.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था।
वो पॉवरप्ले में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इस सीजन में उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है और 8.36 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट अपने नाम किये है।
1. मुकेश चौधरी
इस लिस्ट में 25 साल का यह युवा गेंदबाज टॉप पर है। मुकेश को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया था।
अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पॉवरप्ले में अब तक 11 मैचों में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है। उन्हें टीम में चोटिल दीपक चाहर की जगह शामिल किया गया था।
वहीं उन्होंने आईपीएल में 11 मैचों में 9.22 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। अभी यह आँकड़ा और भी बढ़ेगा।