अपने सभी गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत कोलकाता ने अपनी पारी अचानक से ढह जाने के बावजूद मुंबई को 52 रनों से हरा दिया।
15वें ओवर में गेंदबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता की कमर तोड़ दी थी। बुमराह ने सिर्फ 10 रन दिए और कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 विकेट चटकाए
उन्होंने ट्रिपल विकेट मेडन फेंका और आईपीएल में अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया। बुमराह ने 18वें ओवर में तीन विकेट लिए और कोई रन नहीं दिया।
उन्होंने केकेआर की पारी को लगभग अकेले ही रोक दिया, जो 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तैयार दिख रही थी।
इससे पहले, वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शीर्ष क्रम में लौटे और उन्हें विस्फोटक शुरुआत दिलाई।
अय्यर ने 24 में 43 रन बनाए जबकि रहाणे ने 25 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने मुरुगन अश्विन की शानदार गेंदबाजी पर आउट होने से पहले रन रेट को बनाए रखा।
बुमराह ने नीतीश राणा और आंद्रे रसेल को एक ओवर में पवेलियन भेजा। उसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन और ऑलराउंडर पैट कमिंस और सुनील नारायण को एक ओवर में पवेलियन भेजा।
मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम साउथी ने 2 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया। बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।
ईशान किशन और तिलक वर्मा में छोटी सी साझेदारी जरूर हुई लेकिन तिलक वर्मा 6 रन बनाकर चलते बने। उनको पांचवें ओवर में आंद्रे रसेल ने आउट किया।
इस मैच में रमनदीप सिंह को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके।
16 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए रमनदीप ने ईशान किशन के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी की। तब तक टीम की जरूरी रन गति 10 से ऊपर पहुंच गई थी।
रमनदीप को रसेल ने आउट किया था। अब यहां से विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और मुंबई का भी वही हाल हुआ जो कोलकाता का हुआ था।
खतरनाक फॉर्म में चल रहे टिम डेविड को वरुण चक्रवर्ती ने अपने तीसरे ओवर में शिकार बनाया यह पारी का 13वां ओवर था।
15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए पैट कमिंस ने बुमराह की तरह 3 विकेट चटका दिए। उन्होंने पहले जम गए बल्लेबाज इशान किशन को आउट किया।
फिर बल्लेबाजी करने आए डेनियल सैम्स को उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने लेग स्पिनर एम अश्विन को भी पवेलियन भेज दिया।
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 102 रन पर 7 विकेट हो चुका था। बल्लेबाज के नाम पर केवल किरोन पोलार्ड ही बचे थे।
4 ओवरों में टीम को 59 रनों की आवश्यकता थी और क्योंकि सामने कोई बल्लेबाज नहीं खड़ा था पोलार्ड के लिए भी यह काफी मुश्किल काम था।
17वें ओवर में कमिंस ने कुमार कार्तिकेय को आउट किया। 18वां ओवर रसेल फेंकने आए और उसकी दूसरी और तीसरी गेंद पर पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए।
मुंबई की पारी 113 रनों पर सिमट गई और कोलकाता ने यह मैच 52 रनों से जीत लिया और अपने रन रेट में काफी ज्यादा सुधार किया।
कमिंस ने अपने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। सुनील नारायण ने भी अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 22 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया। रसेल ने 2.3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टिम साउदी ने 3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटका तब लगा जब उसके प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बल्लेबाजी करते समय लगी चोट के कारण शेष सत्र के लिए बाहर कर दिया गया।